ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में आश्रम के महंत की मौत - मथुरा ताजा खबर

मथुरा के वृंदावन में एक आश्रम के एक महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने महंत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने महंत की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर देकर घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

संदिग्ध परिस्थितियों में आश्रम के महंत की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में आश्रम के महंत की मौत
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 8:31 PM IST

मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत परिक्रमा मार्ग स्थित राम कुटी आश्रम के महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में आश्रम के महंत की मौत

महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जानकारी के अनुसार महंत पुरुषोत्तम दास फलाहारी महाराज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आश्रम के कमरे में उनका शव देख सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर आश्रम पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे और आश्रम में रह रहे लोगों से संत की मौत को लेकर पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी देते हुए महंत के भतीजे आशुतोष शर्मा ने बताया कि महंत की हत्या की गई है, कुछ लोगों के द्वारा और जो भी संदिग्ध है, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. घटना की सही प्रकार जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई हो. उनके शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि उनकी हत्या हुई है ,और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी. महाराज का जमीन को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था.

मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत परिक्रमा मार्ग स्थित राम कुटी आश्रम के महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में आश्रम के महंत की मौत

महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जानकारी के अनुसार महंत पुरुषोत्तम दास फलाहारी महाराज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आश्रम के कमरे में उनका शव देख सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर आश्रम पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे और आश्रम में रह रहे लोगों से संत की मौत को लेकर पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी देते हुए महंत के भतीजे आशुतोष शर्मा ने बताया कि महंत की हत्या की गई है, कुछ लोगों के द्वारा और जो भी संदिग्ध है, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. घटना की सही प्रकार जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई हो. उनके शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि उनकी हत्या हुई है ,और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी. महाराज का जमीन को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.