मथुराः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पत्नी साधना सिंह के साथ शुक्रवार की देर रात मथुरा पहुंचे. मध्य प्रदेश सीएम अपनी एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर हैं. सीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच धार्मिक नगरी गोवर्धन ले जाया गया. यहां एक निजी होटल में क्षेत्रीय विधायक मेघ श्याम सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रसाद भेज कर उनका स्वागत किया. वहीं, आईजी नचिकेता झा, डीएम पुलकित खरे ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ ई-रिक्शा से दानघाटी मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया. मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ने पत्नी के सात पैदल गिरिराज जी की परिक्रमा भी की. मंदिर में शिवराज सिंह चौहान पूरे भक्ति भाव में डूबे नजर आए. यहां मंदिर के सेवायत स्वामियों ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करा कर प्रसाद की डलिया भेंट की. मध्य प्रदेश सीएम ने दानघाटी मंदिर में पत्नी संग मन्नत भी मांगी. सेवायत गोस्वामी में विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना करायी. इसके बाद काफी देर तक मुख्यमंत्री शिवराज मंदिर में धूमते रहे और उसे निहारते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः BJP State President चौधरी भूपेंद्र सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कही ये बातें
गौरतलब है कि धार्मिक नगरी विश्व प्रसिद्ध है. यहां देश ही नहीं विदेशों से भी गिरिराज जी की शरण में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. बीते दिनों होली के मौके पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु होली मनाने के लिए यहां पहुंचे थे. कान्हा की नगरी मथुरा में बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है, जो 40 दिनों तक लगातार चलती है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ यहां विधिवत पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने परिक्रमा कर पुण्य लाभ कमाया. सुरक्षा की दृष्टि यहां पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
ये भी पढ़ेंः UP Politcs: बसपा नेता उमाशंकर ने अखिलेश यादव को बताया 'बीजेपी की बी टीम'