मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र के श्रीराम ज्वेलर्स की दुकान पर दो व्यक्तियों ने बड़ी ही चालाकी से सोने के आभूषणों से भरी दो डिब्बियों पर हाथ साफ कर दिया. दुकान के मालिक ने काफी देर तक दोनों बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन दोनों भागने में कामयाब हो गए. वहीं पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
- कोसीकला थाना क्षेत्र के श्रीराम ज्वेलर्स की दुकान पर एक व्यक्ति सोने की बाली खरीदने आया.
- बाली देखने के नाम पर वह काफी देर तक दुकान के मालिक को गुमराह करता रहा.
- इतने में व्यक्ति का दूसरा साथी भी दुकान पर आ पहुंचा.
- दोनों ने मिलकर दो आभूषणों से भरी डिब्बियों पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए.
- दुकान के मालिक ने दोनों का काफी देर तक पीछा भी किया लेकिन दोनों भाग गए.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस और वकीलों में झड़प, 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद FIR