मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र में अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं का कहना है कि अब सरकार को चेताने का समय आ गया है. हम काफी समय से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं दे रही है. उनका कहना है कि हमारी मांग जल्द ही पूरी नहीं की गई तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार
पिछले 9 दिनों से बार एसोसिएशन मथुरा के अधिवक्ता न्यायालय गेट के बाहर बीच सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया है. इसी क्रम में गुरुवार को आक्रोशित अधिवक्ताओं ने लाइन स्थित न्यायालय गेट के सामने बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया.
जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट का दिया हवाला
अधिवक्ता ललित कुमार ने बताया कि करीब चालीस साल पहले आई जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट में हमारी इस मांग को मान लिया गया था. इसके बाद भी सरकार इसे पूरा नहीं कर रही है. उन्होने सरकार पर सवाल उठाया कि जिस काम को चालीस साल पहले मंजूरी मिल चुकी है, सरकार उसे पूरा क्यों नहीं कर रही है.
मथुरा में क्यों नहीं बन सकती हाईकोर्ट बेंच
अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक हमारी हाईकोर्ट बेंच की मांग पूर्ण नहीं हो जाती, जब तक हमारा धरना इसी तरह से चलता रहेगा. अधिवक्ताओं ने कहा कि मथुरा के लोगों ने ऐसा क्या पाप किया है कि मथुरा में हाईकोर्ट बेंच नहीं बन सकती. हम लोगों की सहूलियत के लिए यह मांग कर रहे हैं. सबको हक है कि उन्हें सस्ता और सुलभ न्याय मिले. लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर न्याय के लिए भटकना पड़ता है. इससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है.
यह भी पढ़ें- आगरा मंडल कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों का लिया जायजा