मथुरा: आज कान्हा नगरी मथुरा के बरसाना में दोपहर 2 बजे से लट्ठमार होली खेली जाएगी. जिसमें नंदगांव के हुरियारे बरसाना पहुंचेंगे, जहां रंगीली गलियों में साज श्रृंगार कर हाथों में लट्ठ लिए गोपियां तैयार रहेंगी और बरसाना राधा रानी मंदिर में दर्शन करने के बाद हुरियारे रंगीली गलियों से निकलकर लट्ठमार होली खेलेंगे. वहीं, बरसाना में लट्ठमार होली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है.
बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली
बरसाना की रंगीली गलियां में आज प्रेम भाव रूपी लट्ठमार होली खेली जाएगी. नंदगांव के हुरियारे आज बरसाना की हुरियारिनों के साथ लट्ठमार होली खेलने के साथ ही प्रेम व सद्भाव का संदेश भी देंगे. इस दौरान हुरियारे बरसना की पीली पोखर पर एकजुट होंगे और परंपरागत वस्त्र धारण करेंगे. जिसमें धोती-कुर्ता, बगल बंदी, सिर पर टोपी, हाथ में ढाल, नंद गांव का ध्वजा लेकर राधा रानी मंदिर में दर्शन के बाद होली खेलने को निकलेंगे.
इसे भी पढ़ें - Lathmar Holi 2022: बरसाना में लट्ठमार होली आज, बरसेगा लाठियों से प्रेम रस
बरसाना की रंगीली गलियों में हुरियारिन करेंगी स्वागत
नंदगांव के हुरियारे जब राधा रानी मंदिर में दर्शन करके लौटेंगे तो उनका बरसाना की हुरियारिन स्वागत करेंगी. इसके बाद राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक लट्ठमार होली की शुरुआत होगी और बरसाना की हुरियारिन प्रेम की लाठियां बरसाएंगी. इस दौरान इन दृश्यों को देखने के लिए भारी संख्या में दूर दराज से आए श्रद्धालु भी वहां एकत्र होंगे.
जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लट्ठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बरसाना कस्बे में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि वहां की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. साथ ही बरसाना कस्बे के सभी चौराहों व गलियों में भी अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनात की गई है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए खोया पाया केंद्र भी जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए हैं.
बरसाना क्षेत्र को पांच जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है. परिसर में 150 सीसीटीवी कैमरे,10 वॉच टावर, 4 ड्रोन कैमरे भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पांच एएसपी,बारह सीओ, बारह थाना प्रभारी,पचास सब इंस्पेक्टर, सात महिला सब इंस्पेक्टर,650 कांस्टेबल,पचास महिला कांस्टेबल, चार पीएसी कंपनी और चार दमकल की गाड़ियां तैनात की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप