ETV Bharat / state

मथुरा: नम आंखों से गांव वालों ने दी शहीद जवान सतवीर को अंतिम विदाई - पैतृक गांव नौहझील

31 मार्च को कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फीली चट्टान में दबने से जाट रेजिमेंट के 16 यूनिट के जवान सतवीर शहीद हो गए. वह मथुरा के नौहझील क्षेत्र खाजपुर के रहने वाले थे. पैतृक गांव खाजपुर में मंगलवार को शहीद को अंतिम विदाई दी गई.

शहीद जवान सतवीर को दी गई अंतिम विदाई
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 9:57 PM IST

मथुरा: शहीद जवान सतवीर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई. शहीद का पार्थिव शरीर जब पैतृक गांव नौहझील के खाजपुर पहुंचा, तो उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शहीद सतवीर के छोटे बेटे चिराग ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी तो सबकी आंखें छलक उठीं.

शहीद जवान सतवीर को दी गई अंतिम विदाई

दरअसल, 31 मार्च को कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फीली चट्टान में दबने से जाट रेजिमेंट के 16 यूनिट के जवान सतवीर शहीद हो गए. वह मथुरा के नौहझील क्षेत्र खाजपुर के रहने वाले थे जबकि पूरा परिवार अलीगढ़ के घाघोली में रहता है. पैतृक गांव खाजपुर में आज शहीद का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय सम्मान के साथ आर्मी के जवानों द्वारा लाया गया.

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जिले के आला अधिकारी और स्थानीय विधायक भी मौके पर मौजूद रहे. सतवीर के शहीद होने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आर्थिक मदद के रूप में शहीद की पत्नी नीरज देवी को 20 लाख रुपये का चेक और 5 लाख रुपये का चेक शहीद की मां प्रेम देवी को दिया गया.

मथुरा: शहीद जवान सतवीर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई. शहीद का पार्थिव शरीर जब पैतृक गांव नौहझील के खाजपुर पहुंचा, तो उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शहीद सतवीर के छोटे बेटे चिराग ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी तो सबकी आंखें छलक उठीं.

शहीद जवान सतवीर को दी गई अंतिम विदाई

दरअसल, 31 मार्च को कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फीली चट्टान में दबने से जाट रेजिमेंट के 16 यूनिट के जवान सतवीर शहीद हो गए. वह मथुरा के नौहझील क्षेत्र खाजपुर के रहने वाले थे जबकि पूरा परिवार अलीगढ़ के घाघोली में रहता है. पैतृक गांव खाजपुर में आज शहीद का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय सम्मान के साथ आर्मी के जवानों द्वारा लाया गया.

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जिले के आला अधिकारी और स्थानीय विधायक भी मौके पर मौजूद रहे. सतवीर के शहीद होने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आर्थिक मदद के रूप में शहीद की पत्नी नीरज देवी को 20 लाख रुपये का चेक और 5 लाख रुपये का चेक शहीद की मां प्रेम देवी को दिया गया.

Intro:sir all file ftp per hai
file name up_mathura_2 april_mathura ka lal shahid

मथुरा। शहीद जवान सतवीर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ आज अंतिम विदाई दी गई। स्थानीय लोगों द्वारा भारत माता की जय कारे के साथ शहीद का पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव नौहझील के खाजपुर पहुंचा, शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।शहीद सत्यवीर के छोटे बेटे चिराग ने चिता को मुखरग्नि दी। 31 मार्च को कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फीली चट्टान में दबने से जाट रेजिमेंट की 16 यूनिट का जवान सतवीर शहीद हो गया।


Body:दरअसल बता दें कि सतवीर मथुरा जनपद के नौहझील क्षेत्र खाजपुर का रहने वाला है जबकि पूरा परिवार अलीगढ़ के घाघोली में रहता है। सतवीर का पैतृक गांव खाजपुर में आज शहीद का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय सम्मान के साथ आर्मी के जवानों द्वारा लाया गया। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।वही कल दोपहर से ही शहीद के परिवार में सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था। सतवीर कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के एलओसी पर तैनात बर्फीली चट्टान खिसकने से सत्य वीर शहीद हो गया सत्यवीर जाट रेजीमेंट की 16 यूनिट में तैनात था।


Conclusion:सतवीर की शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया था ओर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आज अंतिम दर्शन के लिए शहीद का पार्थिव शरीर जब पैतृक गांव लाया गया राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई ।20लाख का चेक शहीद की पत्नी नीरज देवी और ₹5लाख रुपए का चेक शहीद की मां प्रेम देवी को दिया गया। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जिले के आला अधिकारी और स्थानीय विधायक भी मौके पर मौजूद थे।

वाइट नरेंद्र सिंह गठबंधन लोकदल प्रत्याशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.