मथुरा: कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पारंपरिक विराट किसान मेले का आयोजन कृषि विभाग के मैदान में मंगलवार से प्रारंभ हो गया. इस मेले के माध्यम से किसानों को उनकी आय दोगुनी करने के उपाय इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी. चार दिवसीय मेले में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को किस प्रकार लाभ मिल सकता है और किसान इस योजना का कैसे लाभ उठा सकते हैं. इस पर चर्चा की गई है.
जानकारी देते हुए कृषि अधिकारी ने बताया कि पारंपरिक कृषि मेला है, जो 12 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में यह विराट के ऐतिहासिक मेले का आयोजन यहां पर किया जा रहा है. किसान भाइयों की आमदनी को दोगुना करना ही मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है. इसी के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में किसान भाई शिरकत कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी: किसानों को राज्य में ही मिलेगा बेहतर बीज, बढ़ेगी आय