मथुरा: जनपद के मांट तहसील क्षेत्र बाजना गांव में किसानों की महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित हजारों किसान महापंचायत में पहुंचेंगे. कृषि बिल के विरोध को लेकर किसानों का उग्र प्रदर्शन जारी है. जिला प्रशासन ने किसानों की महापंचायत को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
मांट क्षेत्र में किसानों की महापंचायत
मंगलवार दोपहर बाद किसानों की महापंचायत में आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचेंगे. केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. कृषि बिल को लेकर किसान पिछले 2 महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसको लेकर आज किसानों ने महापंचायत बुलाई है.
जिला प्रशासन ने किया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मांट क्षेत्र के ब्रिज आदर्श इंटर कॉलेज खेल मैदान में किसानों की महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पीएसी अतिरिक्त पुलिस बल यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर तैनात किया गया है. दोपहर 12:00 बजे के बाद किसानों की महापंचायत शुरू होगी.
मथुरा में किसान महापंचायत आज, जयंत चौधरी होंगे शामिल - आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज यानी मंगलवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. इसमें राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी समेत हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे.
![मथुरा में किसान महापंचायत आज, जयंत चौधरी होंगे शामिल किसान महापंचायत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10643455-957-10643455-1613440488301.jpg?imwidth=3840)
मथुरा: जनपद के मांट तहसील क्षेत्र बाजना गांव में किसानों की महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित हजारों किसान महापंचायत में पहुंचेंगे. कृषि बिल के विरोध को लेकर किसानों का उग्र प्रदर्शन जारी है. जिला प्रशासन ने किसानों की महापंचायत को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
मांट क्षेत्र में किसानों की महापंचायत
मंगलवार दोपहर बाद किसानों की महापंचायत में आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचेंगे. केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. कृषि बिल को लेकर किसान पिछले 2 महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसको लेकर आज किसानों ने महापंचायत बुलाई है.
जिला प्रशासन ने किया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मांट क्षेत्र के ब्रिज आदर्श इंटर कॉलेज खेल मैदान में किसानों की महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पीएसी अतिरिक्त पुलिस बल यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर तैनात किया गया है. दोपहर 12:00 बजे के बाद किसानों की महापंचायत शुरू होगी.