ETV Bharat / state

बृजवासी चाहेंगे तो मथुरा से लोकसभा चुनाव लडूंगी: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी - kinnar mahamandaleshwar himangi sakhi mathura

मथुरा के वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने भजन कीर्तन करने के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बृजवासी चाहेंगे तो वो मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:01 PM IST

मथुरा : वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने भजन कीर्तन करने के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. यमुना नदी के किनारे देवरहा बाबा समाधि स्थल के पास 16 फरवरी से 25 मार्च तक कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का आयोजन हो रहा है. आयोजन में आए हजारों साधु-संतों और महामंडलेश्वर ने अपने-अपने नगर बसाए हुए हैं. इन सबके मध्य किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बन रही हैं.

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी
श्रद्धालुओं ने लिया महामंडलेश्वर का आशीर्वाद

वृंदावन यमुना नदी के किनारे हरिद्वार कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में हजारों साधु-संत भजन-कीर्तन, प्रवचन, सत्संग कर रहे हैं. कुंभ स्थल में पहली बार किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बन रही हैं. दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु महामंडलेश्वर का आशीर्वाद ले रहे हैं.

बृजवासी चाहेंगे तो लोकसभा चुनाव लडूंगी

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'यदि बृजवासी चाहेंगे तो वो मथुरा से लोकसभा चुनाव लडेंगी. ब्रज की सेवा ब्रज के लोगों के लिए कुछ करने की चाहत मन में हुई है. यहां के लोग चाहेंगे, तो वो लोकसभा चुनाव मथुरा से लड़ेंगी'.

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी से मिले श्रद्धालु.
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी से मिले श्रद्धालु.

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बताया, 'मैं अपना सौभाग्य मानती हूं कि इस कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में मुझे यहां आने का आमंत्रण मिला, यहां बैठने का स्थान दिया. मैं इसका सारा श्रेय यहां के भक्तों को देती हूं. मैं संतों के चरणों में प्रणाम करती हूं, जन मानस को मैं आशीर्वाद भी देती हूं'.

ब्रज की सेवा करने के लिए मनुष्य का जन्म मिला है. अगर किन्नर को ब्रज की सेवा करने का सौभाग्य मिलेगा, तो मैं जरूर प्राप्त करूंगी. राधारमणजी के आशीर्वाद और बिहारीजी के आशीर्वाद से मैं ब्रज वासियों की सेवा करूंगी. मनुष्य का जीवन मिला है, अनमोल जीवन है, सेवा ही परम धर्म है.

-हिमांगी सखी किन्नर महामंडलेश्वर

मथुरा : वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने भजन कीर्तन करने के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. यमुना नदी के किनारे देवरहा बाबा समाधि स्थल के पास 16 फरवरी से 25 मार्च तक कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का आयोजन हो रहा है. आयोजन में आए हजारों साधु-संतों और महामंडलेश्वर ने अपने-अपने नगर बसाए हुए हैं. इन सबके मध्य किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बन रही हैं.

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी
श्रद्धालुओं ने लिया महामंडलेश्वर का आशीर्वाद

वृंदावन यमुना नदी के किनारे हरिद्वार कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में हजारों साधु-संत भजन-कीर्तन, प्रवचन, सत्संग कर रहे हैं. कुंभ स्थल में पहली बार किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बन रही हैं. दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु महामंडलेश्वर का आशीर्वाद ले रहे हैं.

बृजवासी चाहेंगे तो लोकसभा चुनाव लडूंगी

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'यदि बृजवासी चाहेंगे तो वो मथुरा से लोकसभा चुनाव लडेंगी. ब्रज की सेवा ब्रज के लोगों के लिए कुछ करने की चाहत मन में हुई है. यहां के लोग चाहेंगे, तो वो लोकसभा चुनाव मथुरा से लड़ेंगी'.

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी से मिले श्रद्धालु.
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी से मिले श्रद्धालु.

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बताया, 'मैं अपना सौभाग्य मानती हूं कि इस कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में मुझे यहां आने का आमंत्रण मिला, यहां बैठने का स्थान दिया. मैं इसका सारा श्रेय यहां के भक्तों को देती हूं. मैं संतों के चरणों में प्रणाम करती हूं, जन मानस को मैं आशीर्वाद भी देती हूं'.

ब्रज की सेवा करने के लिए मनुष्य का जन्म मिला है. अगर किन्नर को ब्रज की सेवा करने का सौभाग्य मिलेगा, तो मैं जरूर प्राप्त करूंगी. राधारमणजी के आशीर्वाद और बिहारीजी के आशीर्वाद से मैं ब्रज वासियों की सेवा करूंगी. मनुष्य का जीवन मिला है, अनमोल जीवन है, सेवा ही परम धर्म है.

-हिमांगी सखी किन्नर महामंडलेश्वर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.