मथुरा: जिले में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वृंदावन स्थित अक्षय पात्र पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल देश को लूटने का काम किया है. कांग्रेस अब तक अपने लोगों को सामर्थ्यवान बनाने का कार्य करती रही.
- केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ बैठककर विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की.
- इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे संगठन के कार्यकर्ता और मैं संगठन का कार्य करता हूं.
- हमलोग मिलकर सारे विषयों पर चर्चा करते हैं और सरकार के स्तर से जो निर्णय लेना होता है, वह भी लेते हैं.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा पहुंचे डिप्टी सीएम ने की बैठक, कहा- हैदराबाद मामले के दोषियों पर होगी कार्रवाई
- उन्होंने कानून-व्यवस्था के सवाल पर कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने का काम करेंगे.
- लखनऊ जोन के आईजी ने अपनी मीडिया ब्रीफ में रेप पीड़िता के पिता का नाम खुलेआम लिया.
- इस केस को लेकर सरकार बहुत गंभीर है और उसमें जो भी सच है, वह सामने आएगा.
कांग्रेस सरकार चलाती नहीं थी, सरकार में जाकर केवल सुख भोगने का काम करती थी और देश को लूटने का काम करती थी. भाजपा देश की सेवा करने का काम कर रही है और बहुत अच्छी सरकार चल रही है. यह सरकार दुनिया में भी देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है.
-केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री