ETV Bharat / state

मथुरा: भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी का मामला गरमाया, करणी सेना ने दी तहरीर - मथुरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में करणी सेना ने एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है. हाईवे थाना क्षेत्र में करणी सेना ने पुलिस को तहरीर देते हुए युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि युवक ने कुछ दिन पहले भगवान श्रीराम के फोटो पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तहरीर दी है.

मथुरा
करणी सेना ने दी तहरीर
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:43 PM IST

मथुरा: एक युवक ने सोशल साइट पर भगवान राम की फोटो के साथ उनके जन्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ता और नेताओं ने थाना हाईवे जाकर पुलिस को तहरीर देकर युवक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ ही करणी सेना ने कहा कि 24 घंटे के अंदर युवक गिरफ्तार नहीं होता है तो करणी सेना अपने माध्यम से युवक को सबक सिखाएगी.

दरअसल, सोशल साइट पर आकाश रॉबिन नाम की एक आईडी से भगवान श्रीराम के जन्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस पर करणी सेना ने विरोध जताते हुए थाना हाईवे पर युवक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए तहरीर दी. करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष योगी ठाकुर ने बताया कि आकाश रॉबिन नाम का एक व्यक्ति है जो सोशल साइट पर आईडी चला रहा है. उसने सोशल साइट पर राम जी को लेकर अभद्र टिप्पणी की है, जिससे हमारे हिंदू धर्म की और हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोगों की भावनाएं बहुत आहत हुई हैं.

उन्होंने कहा कि उसकी टिप्पणी से करणी सैनिकों में बहुत रोष है और उसके खिलाफ हम लोग दंडात्मक कार्रवाई कराने की मांग को लेकर थाना हाईवे आए हैं. पुलिस को हमने तहरीर दे दी है कि वह उचित कार्रवाई करें. अगर 24 घंटे में प्रशासन उसे गिरफ्तार करता है तो बहुत अच्छी बात है अन्यथा करणी सेना अपने माध्यम से अपने कानून से उसे सजा देगी.

मथुरा: एक युवक ने सोशल साइट पर भगवान राम की फोटो के साथ उनके जन्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ता और नेताओं ने थाना हाईवे जाकर पुलिस को तहरीर देकर युवक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ ही करणी सेना ने कहा कि 24 घंटे के अंदर युवक गिरफ्तार नहीं होता है तो करणी सेना अपने माध्यम से युवक को सबक सिखाएगी.

दरअसल, सोशल साइट पर आकाश रॉबिन नाम की एक आईडी से भगवान श्रीराम के जन्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस पर करणी सेना ने विरोध जताते हुए थाना हाईवे पर युवक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए तहरीर दी. करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष योगी ठाकुर ने बताया कि आकाश रॉबिन नाम का एक व्यक्ति है जो सोशल साइट पर आईडी चला रहा है. उसने सोशल साइट पर राम जी को लेकर अभद्र टिप्पणी की है, जिससे हमारे हिंदू धर्म की और हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोगों की भावनाएं बहुत आहत हुई हैं.

उन्होंने कहा कि उसकी टिप्पणी से करणी सैनिकों में बहुत रोष है और उसके खिलाफ हम लोग दंडात्मक कार्रवाई कराने की मांग को लेकर थाना हाईवे आए हैं. पुलिस को हमने तहरीर दे दी है कि वह उचित कार्रवाई करें. अगर 24 घंटे में प्रशासन उसे गिरफ्तार करता है तो बहुत अच्छी बात है अन्यथा करणी सेना अपने माध्यम से अपने कानून से उसे सजा देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.