मथुरा : श्री कृष्ण की नगरी में सुरक्षा के साए में आज जुमे की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गई. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शहर के शाही ईदगाह मस्जिद में प्रवेश करने के लिए जिला प्रशासन ने पहचान पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य कर दिए थे.
हजारों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने शांतिपूर्वक ढंग से जुमे की नमाज अदा की. जिला प्रशासन का धन्यवाद भी किया. शहर के शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में दोपहर 2.20 बजे से 2.40 बजे तक नमाज अदा की गई.
गौरतलब है कि अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंश की बरसी को लेकर जिला प्रशासन ने जनपद में धारा-144 लागू कर दी है. शहर के सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान पैरामिलिट्री फोर्स और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर जिला प्रशासन ने मथुरा में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. वहीं, शहर के डींग गेट और दरेसी रोड पर ड्रोन कैमरे उड़ाकर सुरक्षा के बंदोबस्त की जांच की गई.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर मथुरा में चार दिन नहीं चलेगी रेल बस, भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट
जनपद में धारा-144 लागू
जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन दिन पूर्व जिला प्रशासन ने धारा-144 लागू करने के आदेश दिए थे. इसे लेकर शहर के सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.
सुरक्षा बंदोबस्त
जिला प्रशासन ने जनपद में धारा 144 लगाने के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को दो सुपर जोन, चार जोन और आठ सेक्टरों में बांट दिया है. सुरक्षा को लेकर आठ एडिशनल एसपी, पंद्रह सीओ, पचास इंस्पेक्टर, 100 सब इंस्पेक्टर, दो हजार पुलिस के जवान, एक कंपनी पीएसी, एक कंपनी सीआरपीएफ और एक कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स तैनात की गई है.
साकिर हुसैन नमाजी ने बताया जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने अच्छे इंतजाम किए थे. शांतिपूर्वक ढंग से नमाज अदा की गई. कहा कि नमाज पढ़ना हमारा मौलिक अधिकार है. संविधान में किसी को भी पूजा-पाठ और नमन करने से नहीं रोका जा सकता. व्यवस्थाएं अच्छी थीं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
जनपद में धारा-144 लागू की गई है. सभी लोगों ने अपना सहयोग किया है. कुछ सामाजिक संगठन ने शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में जलाभिषेक करने का कार्यक्रम किया था लेकिन संगठन द्वारा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. कुछ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई है. 6 दिसंबर के घटनाक्रम के मद्देनजर जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.