ETV Bharat / state

मिर्जापुर: फ्री सफाई-मरम्मत के नाम पर सर्राफा व्यापारी ने समेटा ग्रामीणों का सोना

मिर्जापुर के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में ठगी का मामला सामने आया है. सर्राफा की दुकान खोलकर लोगों को मिठाई का प्रसाद बांटने वाला सर्राफा व्यापारी आभूषण फ्री में सफाई मरम्मत करने के नाम पर समेटकर फरार हो गया.

फ्री सफाई मरम्मत के नाम पर सर्राफा ने समेटा ग्रामीणो का सोना
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:09 PM IST

मिर्ज़ापुर: जनपद के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के निवासी बिहारी लाल पाल के मकान में बने दुकान को एक सर्राफा व्यापारी ने किराए पर लिया. 10 जुलाई को उसने बकायदा पूजन करके ग्रामीणों में प्रसाद बांटा. उसने कहा कि दुकान खुलने के पहले दिन यानि 11 जुलाई को गांव वालों का फ्री में आभूषण की सफाई और मरम्मत किया जायेगा.

फ्री सफाई मरम्मत के नाम पर सर्राफा ने समेटा ग्रामीणो का सोना

क्या है पूरा मामला-

  • दर्जनों की तादात में गुरुवार को लोगों ने अपना आभूषण उसे दिया.
  • लोगों के आभूषण समेटकर दोपहर में ही दुकान का शटर गिरा कर चंपत हो गया.
  • दिनभर ग्रामीण उसका इंतजार करते रहे. नाश्ता करने की बात कहकर निकल गया.
  • दुकानदार फिर वापस नहीं लौटा.
  • गांव वाले पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
  • ग्रामीणों की तहरीर लेकर पुलिस अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

मिर्ज़ापुर: जनपद के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के निवासी बिहारी लाल पाल के मकान में बने दुकान को एक सर्राफा व्यापारी ने किराए पर लिया. 10 जुलाई को उसने बकायदा पूजन करके ग्रामीणों में प्रसाद बांटा. उसने कहा कि दुकान खुलने के पहले दिन यानि 11 जुलाई को गांव वालों का फ्री में आभूषण की सफाई और मरम्मत किया जायेगा.

फ्री सफाई मरम्मत के नाम पर सर्राफा ने समेटा ग्रामीणो का सोना

क्या है पूरा मामला-

  • दर्जनों की तादात में गुरुवार को लोगों ने अपना आभूषण उसे दिया.
  • लोगों के आभूषण समेटकर दोपहर में ही दुकान का शटर गिरा कर चंपत हो गया.
  • दिनभर ग्रामीण उसका इंतजार करते रहे. नाश्ता करने की बात कहकर निकल गया.
  • दुकानदार फिर वापस नहीं लौटा.
  • गांव वाले पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
  • ग्रामीणों की तहरीर लेकर पुलिस अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
Intro:मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में ठगी का मामला सामने आया है।सर्राफा की दुकान खोलकर लोगों को मिठाई का प्रसाद बांटने वाला सर्राफा व्यापारी दूसरे दिन गांव वालों का लाखों की कीमत का स्वर्ण आभूषण फ्री में सफाई मरम्मत करने के नाम पर समेटकर फरार हो गया । गांव वाले पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा रहे है ।Body:विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी बिहारी लाल पाल के मकान में बने दुकान को एक व्यक्ति ने किराए पर लिया । 10 जूलाई को उसने बकायदा पूजन करके ग्रामीणों में प्रसाद बांटा । उसने कहा कि दुकान खुलने के पहले दिन यानि 11 जुलाई को गांव वालों का फ्री में आभूषण की सफाई और मरम्मत किया जायेगा । दर्जनों की तादात में गुरुवार को लोगों ने अपना आभूषण उसे दिया । लोगों के आभूषण को लेने के बाद कथित दुकानदार इकट्ठा हुए स्वर्ण आभूषण समेटकर दोपहर में ही दुकान का शटर गिरा कर चंपत हो गया । दिन भर ग्रामीण उसका इंतजार करते रहे नाश्ता करने की बात कह कर निकला दुकानदार फिर वापस नहीं लौटा । शुक्रवार को भी उसकी दुकान बंद रहने पर ग्रामीणों ने विन्ध्याचल थाना पर जाकर ठगी की तहरीर दी ।

Bite : गिरधारी, स्थानीय
Bite : ब्रह्मानंद तिवारी, एरिया इंचार्ज थाना विंध्याचल

Conclusion:फिलहाल पुलिस ने विन्ध्याचल थाना पर पहुंचे ग्रामीणों की तहरीर लेकर पुलिस अधिकारी ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया हैं।अब देखना होगा पीड़ित गांव वालों के तहरीर पर पुलिस कथित सर्राफा को कब गिरफ्तार करता है।

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.