मथुराः कान्हा की नगरी में गुरुवार को जैकी श्राफ दिखे तो पूरी भीड़ उमड़ पड़ी. जग्गू दादा नाम से प्रसिद्ध जैकी श्राफ इन दिनों मथुरा में एक फिल्म अतिथि भूतो भव की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रतीक गांधी भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर हार्दिक गज्जर हैं. जिले में शूटिंग 20 दिनों तक चलेगी. इस शहर के अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग की जा रही है. फिल्म स्टाफ के अनुसार यह एक कॉमेडी फिल्म होगी.
कृष्णानगर में शूटिंग
फिल्म की शूटिंग के लिए गुरुवार दोपहर जैकी श्राफ अपनी टीम के साथ शहर के कृष्णानगर इलाके में पहुंचे. फिल्म शूटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. हालांकि जैकी श्रॉफ को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
20 दिनों तक होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म अतिथि भूतों भव की शूटिंग जिले के कई स्थानों पर की जाएगी. इसमें शहर के कृष्णा नगर इलाका. विश्राम घाट, स्वामी घाट, गोकुल, नंद गांव, बरसाना और गोवर्धन में शूटिंग होगी. जैकी श्रॉफ और प्रतीक गांधी मुख्य कलाकार होंगे.