मथुरा: मगोर्रा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राज्यीय ट्रैक्टर चोरी करने वाली गैंग के एक सदस्य को बछगांव चौराहा सौख से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए छह ट्रैक्टरों को भी बरामद (Interstate tractor thief gang exposed in Mathura) कर लिया है. पुलिस के अनुसार यह गैंग जनपद मथुरा के अलावा भी अन्य जनपदों में सक्रिय था, जो लगातार ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी गई है. मामले में फरार अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना मगोर्रा पुलिस ने गुरुवार को एक अन्तर्राज्यीय अभियुक्त जो चोरी गिरोह का मुखिया है. उसे गिरफ्तार किया है. उसका नाम जुगदीन है, जो राजस्थान का रहने वाला है. इसकी निशानदेही पर हमारी पुलिस ने 6 ट्रैक्टर, एक पानी का टैंकर, एक कंप्रेसर मशीन जो सड़क की सफाई करती है, एक चारा काटने की मशीन बरामद की है. आरोपियों के पास से एक तमंचा और दो अवैध कारतूस भी बरामद हुए हैं.
पढ़ें- चारबाग व कानपुर के बीच आज से चलेंगी आठ एसी शटल बसें, ऑनलाइन सीट होंगी बुक
मगोर्रा पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि ट्रैक्टर चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिस आरोपी के पास से ट्रैक्टर बरामद हुए हैं. यह प्रयास किया जा रहा है कि वह कहां-कहां से चोरी हुए हैं और जल्दी से जानकारी करके आगे की कार्रवाई होगी. पकड़े गए आरोपी के 2 साथी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें में लगी हुई हैं. यह गैंग चोरी किए हुए ट्रैक्टरों के नंबर प्लेट और चेसिस प्लेट बदलकर चोरी करते थे. इनके पास से कुछ अवैध चेसिस प्लेट और नंबर प्लेट भी मिले हैं.
पढ़ें- किराएदार युवती से मकान मालिक ने किया दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश से हुआ गिरफ्तार