मथुरा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश भर में धमासान मचा हुआ है. कान्हा की नगरी में भी जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जनपद में धारा 144 और येलो जोन लागू किया गया है. वहीं गुरुवार देर रात से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. साथ ही जिला प्रशासन ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की गश्त और बढ़ा दी है. वहीं किसी को भी विरोध प्रदर्शन जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं . इसी को लेकर शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर की मिश्रित घनी आबादी वाले इलाकों में पुलिस द्वारा विरोध न करने की अपील की जा रही है. वहीं खुफिया विभाग और इंटेलिजेंस को भी अलर्ट पर रखा गया है.
एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को देखते हुए गुरुवार की देर रात से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही किसी को भी विरोध प्रदर्शन, जुलूस करने की अनुमति नहीं दी गई है.
पढ़ें: CAA के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, 40 गिरफ्तार