ETV Bharat / state

मथुरा: वाहन लूटने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार - mathura latest news

यूपी के मथुरा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चारपहिया वाहन लूटने वाले अंतरराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को धर दबोचा है.

वाहन लूट करने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार
वाहन लूट करने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 11:08 PM IST

मथुरा: जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने वाहन लूटने वाले अंतरराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये बदमाश हाईवे पर हथियारों के बल पर वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

मुठभेड़ के दौरान चार गिरफ्तार
जनपद मथुरा में भी कई क्षेत्रों में इस गैंग ने पुलिस को चुनौती देते हुए कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. वहीं पुलिस ने जाल बिछाकर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान इनको गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वाहन लूट करने वाली गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

लूटने वाले गैंग का भंडोफोड़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा में और कुछ जनपदों में विगत कुछ दिनों में हाईवे के ऊपर वाहन लूट से संबंधित कुछ वारदात सामने आई थीं. थाना गोवर्धन में इनोवा लूट और थाना कोसीकला में ट्रैक्टर लूट का मुकदमा पंजीकृत हुआ था. गैंग को अरेस्ट करने के लिए क्षेत्राधिकारी छाता की नेतृत्व में विशेष टीम लगाई गई थी. थाना फरह की संयुक्त टीम के साथ सफलता प्राप्त हुई है. चार लोगों विक्रम, नेत्रपाल, हरिओम व शहजाद की गिरफ्तारी हुई है.

टायरों से लदा हुआ ट्रक बरामद
इनके कब्जे से एक कार बरामद हुई है, जो कि गुड़गांव से लूटी गई थी. साथ ही टायरों से लदा हुआ एक ट्रक भी बरामद हुआ है, जिसके ड्राइवर को बदमाशों ने नशीला पदार्थ खिलाने के उपरांत लूट लिया था. इन टायरों की कीमत 25 लाख रुपये से भी ज्यादा है.

टीम को 25 हजार रुपये का इनाम
गोवर्धन में हुई इनोवा लूट की वारदात का भी खुलासा हुआ है. थाना कोसीकला में ट्रैक्टर लूट की वारदात के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई है. इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. पकड़े गए बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है. इस विशेष सफलता के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा इस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है.

मथुरा: जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने वाहन लूटने वाले अंतरराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये बदमाश हाईवे पर हथियारों के बल पर वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

मुठभेड़ के दौरान चार गिरफ्तार
जनपद मथुरा में भी कई क्षेत्रों में इस गैंग ने पुलिस को चुनौती देते हुए कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. वहीं पुलिस ने जाल बिछाकर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान इनको गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वाहन लूट करने वाली गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

लूटने वाले गैंग का भंडोफोड़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा में और कुछ जनपदों में विगत कुछ दिनों में हाईवे के ऊपर वाहन लूट से संबंधित कुछ वारदात सामने आई थीं. थाना गोवर्धन में इनोवा लूट और थाना कोसीकला में ट्रैक्टर लूट का मुकदमा पंजीकृत हुआ था. गैंग को अरेस्ट करने के लिए क्षेत्राधिकारी छाता की नेतृत्व में विशेष टीम लगाई गई थी. थाना फरह की संयुक्त टीम के साथ सफलता प्राप्त हुई है. चार लोगों विक्रम, नेत्रपाल, हरिओम व शहजाद की गिरफ्तारी हुई है.

टायरों से लदा हुआ ट्रक बरामद
इनके कब्जे से एक कार बरामद हुई है, जो कि गुड़गांव से लूटी गई थी. साथ ही टायरों से लदा हुआ एक ट्रक भी बरामद हुआ है, जिसके ड्राइवर को बदमाशों ने नशीला पदार्थ खिलाने के उपरांत लूट लिया था. इन टायरों की कीमत 25 लाख रुपये से भी ज्यादा है.

टीम को 25 हजार रुपये का इनाम
गोवर्धन में हुई इनोवा लूट की वारदात का भी खुलासा हुआ है. थाना कोसीकला में ट्रैक्टर लूट की वारदात के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई है. इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. पकड़े गए बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है. इस विशेष सफलता के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा इस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.