मथुरा : श्रीलंका में रविवार को चर्चों और होटलों में हुए 8 बम धमाकों में तकरीबन 310 लोगों की मौत हो गई. वहीं 500 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन धमाकों को लेकर यूपी के मथुरा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके तहत जीआरपी और बीडीएस की टीम ने संयुक्त रूप से मथुरा जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया.
प्रशासन सख्ती से चला रहा चेकिंग अभियान-
- रविवार को श्रीलंका में हुए 8 बम धमाके.
- लगभग 310 लोगों की गई जान, तो 500 से ज्यादा घायल हुए.
- कान्हा की नगरी मथुरा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
- मथुरा जंक्शन पर जीआरपी और बीडीएस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया.
- पूरे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड के साथ जीआरपी और बीडीएस की टीमों ने चेकिंग की.
- चेकिंग के दौरान यात्रियों के बैग के साथ-साथ अन्य सामानों की भी सघनता से जांच की गई.
चेकिंग अभियान में अभी तक कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है. हम यह भी कह सकते हैं कि यह हमारी रूटीन चेकिंग का एक हिस्सा है, जो समय-समय पर रेलवे स्टेशन पर की जाती है.
- शिवराज, बीडीएस अधिकारी