मथुराः जिला कारागार के बाहर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है. जिला कारागार कर्मी के मुताबिक ऐसा किसी असामाजिक तत्व की ओर से किया गया है. मामला रविवार दोपहर का बताया जा रहा है.
दरअसल, जिला कारागार के बाहरी द्वार के पास लगी रेलिंग में तिरंगा पत्थर में लिपटा नजर आया. काफी देर तक यहां से कई पुलिसकर्मी गुजरते रहे और ध्वज की अनदेखी करते रहे. किसी की ओर से जब इसकी सूचना जिला कारागार प्रशासन को दी गई तो एक पुलिसकर्मी राष्ट्रीय ध्वज को लेने के लिए पहुंचा.
पुलिसकर्मी के मुताबिक ऐसा किसी असामाजिक तत्व ने किया है. झंडे को लपेटकर उसके ऊपर पत्थर रख दिया गया था. इस बारे में जब वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. जेल के मुख्य द्वार के बाहर जो राष्ट्रीय ध्वज लगा है वहां ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है फिर भी वह इस मामले की जानकारी कर रहे हैं. अगर किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप