मथुराः जिले में कंट्रोल रूम को बम और आंतकियों से जुड़ी फर्जी सूचनाएं मिल रही हैं. बुधवार देर रात मुथरा रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. दक्षिण एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन पर रात्रि 12:57 पर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची. जीआरपी, आरपीएफ, बीडीएस, डॉग स्क्वायड और सिविल पुलिस ने ट्रेन में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. एक-एक सामान को चेक किया गया. करीब 3 घंटे तक ट्रेन को रोका गया. जांच में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. इसके बाद झांसी की ओर ट्रेन को रवाना कर दिया गया, तब जाकर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
दरअसल, रेलवे कंट्रोल रूम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि दिल्ली से झांसी की ओर जा रही दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखा हुआ है. सूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस, डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम ने मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर रात्रि 12:57 बजे पहुंची ट्रेन में सघनता से चेकिंग की. करीब 3 घंटे तक एक-एक डिब्बे और यात्रियों के सामान को चेक किया गया. इसके बाद रात्रि 2:45 बजे दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन को झांसी के लिए रवाना कर दिया गया.
गोल्डन टेंपल ट्रेन में आतंकी होने की सूचनाः बता दें कि बुधवार को ही दोपहर में मुंबई से अमृतसर जा रही गोल्डन टेंपल ट्रेन में भी कश्मीरी आतंकी होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई थी. जिला प्रशासन, जीआरपी, आरपीएफ, डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम ने चलती ट्रेन में सघनता से चेकिंग की. इसके बाद गोल्डन टेंपल ट्रेन के दिल्ली पहुंचने पर राहत की सांस ली गई. चेकिंग के दौरान ट्रेन में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. फिलहाल पुलिस सूचना देने वालों की तलाश कर रही है.
बुधवार की देर रात दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर जिला प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर सघनता से चेकिंग की. यात्रियों का सामान चेक किया गया. काफी देर चेकिंग करने के बाद ट्रेन में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. -मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी सिटी
ये भी पढ़ेंः लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर ज्वेलर से मांगी 15 लाख की फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार