मथुराः जिले में एक रिक्शा चालक को आयकर की नोटिस आई है. आपको सुनकर ये आश्चर्य हुआ होगा. लेकिन ये सच्चाई है कि आयकर विभाग ने एक रिक्शा चालक को तीन करोड़ रुपये से ज्यादा के टैक्स चोरी का नोटिस दिया है. पीड़ित प्रताप अपने परिवार का पालन-पोषण रिक्शा चला कर किया करता है. उसके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे और एक बूढ़ी मां है.
पीड़ित प्रताप के पास न तो पैन कार्ड है, न ही कोई बड़ा कारोबार है. घर में टूटी चारपाई है, तो वहीं रसोई में गिने-चुने बर्तन. अब न्याय की आस में प्रताप टकटकी लगाए बैठा. लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की है. अब इस नोटिस का वो कैसे जवाब दे, उसकी समझ में नहीं आ रहा है.
दरअसल आयकर विभाग की लापरवाही की वजह से प्रताप को तीन करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का नोटिस मिला है. प्रताप जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के बाकलपुर गांव का रहने वाला है. जिसको इनकम टैक्स विभाग ने तीन करोड़ 47 लाख 54 हजार 897 रुपये का नोटिस दिया है. अब ये नोटिस जब से उसे मिला है, उसके परिवार की धड़कने बढ़ गई हैं. प्रताप के पास न तो कोई लग्जरी गाड़ी है और न ही कोई बड़ा कारोबार है. सुबह और शाम को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए रिक्शा लेकर निकल पड़ता है. लेकिन इनकम टैक्स का नोटिस मिलने के बाद उसके दिन का चैन और रातों की नींद उड़ सी गई है.
प्रताप सिंह पिछले कई साल से रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. 50 वर्ग गज में बने मकान में दो कमरे, एक रसोई बनी हुई है. इस घर में प्रताप के साथ पत्नी 3 बच्चे और एक बूढ़ी मां है. मकान की हालत भी जर्जर है, तो वहीं घर का सामान एक टूटी चारपाई तो रसोई में गिने-चुने बर्तन नजर आते हैं.
रिक्शा चालक प्रताप को 19 अक्टूबर को करीब तीन करोड़ रुपये के इनकम टैक्स का नोटिस मिला था. जिसके बाद 20 अक्टूबर को प्रताप ने हाईवे थाने में मामले की तहरीर दी. पुलिस के अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया. लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और न ही इनकम टैक्स अधिकारी ने संतुष्ट जवाब दिया है. बस केवल जांच का ही आश्वासन दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- डीजल-पेट्रोल की कीमतों में मिल सकती है बड़ी राहत, सीएम ने बुलाई बैठक
अब एक रिक्शा चालक को तीन करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का नोटिस देना आयकर विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है. लापरवाही विभाग की और टेंशन बढ़ गया एक गरीब रिक्शा चालक का. अब देखना ये है कि इस रिक्शा चालक को इंसाफ कब तक मिलता है. ताकि इसकी परेशानी जल्द से जल्द खत्म हो और टेंशन में बीत रहा जीवन एक बार फिर से सामान्य हो जाए.