मथुराः आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सोमवार को धर्म नगरी वृंदावन में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित इस स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी ने किया. साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में बनाए गए पीकू वार्ड का भी उद्घाटन किया. सांसद ने जायजा भी लिया.
मेला स्थल पर आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए स्टाल लगाए गए. साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए.
इस मौके पर सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि देश के लोग निरोगी रहें. आयुष्मान भारत के तहत यह मेला आयोजित किया गया है. यहां पर गरीब जनता को हर किस्म की सुविधा मिलेगी. यहां गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. अगर यह कार्ड दिखाएंगे तो पांच लाख तक का मुफ्त इलाज हो जाएगा. इसके अलावा बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कार्ड बनवाने की अपील की. इस दौरान मेयर डॉक्टर मुकेश आर्यबंधु, डीएम नवनीत सिंह चहल, सीएमओ डॉक्टर अजय कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप