मथुरा: डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. इसके चलते लोग सरकारी और निजी लैब से डेंगू की जांच और सीबीसी की जांच करा रहे हैं. वहीं, लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर निजी लैब मनचाहा लोगों से पैसा वसूल रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी को निजी लैबों की शिकायतें मिलीं. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जनपद भर में अभियान चलाकर निजी पैथोलॉजी लैबों की जांच की. इसमें कुछ लैब में अवैध वसूली पाई गई.
जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते जनपद में डेंगू के टेस्ट और जो सीबीसी है उनके रेट निर्धारित किए गए थे. उसी के चलते शहर की कई पैथोलॉजी लैब को चेक किया गया. जनपद में तीन लैब मिलीं, जहां लोगों से जांच के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैं. शासन के अनुसार डेंगू की जांच के लिए 500 रुपये और सीबीसी की जांच के लिए डेढ़ सौ निर्धारित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना के 5 नए मरीज मिले, डेंगू की चपेट में आए 72 लोग
जिस तरह कोरोना काल में लोगों से उपचार के नाम पर जमकर अवैध वसूली की गई, उसी तरह से अब जनपद में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए निजी लैब मनमाने पैसे वसूल कर अवैध वसूली करने पर उतर आई हैं. जनपद में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. अब तक 1000 से ऊपर डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं तो वहीं 20 लोग डेंगू की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अभियान चलाया गया. इसमें तीन ऐसी लैब जनपद में पाई गईं, जो लोगों से अवैध वसूली जांच के नाम पर कर रही हैं.