मथुरा: जिले के ध्रुव घाट पर शव का अंतिम संस्कार करने को लेकर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने जिले के घ्रुव घाट पहुंचे थे, जहां कर्मचारियों ने अंतिम संस्कार करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की.
मथुरा शहर के कृष्ण विहार कॉलोनी निवासी त्रिलोक सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. परिजनों ने त्रिलोक सिंह का इलाज निजी अस्पताल में कराया. लेकिन 14 सितंबर की रात को त्रिलोक सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजन शव लेकर अस्पताल की एंबुलेंस से ध्रुव घाट पहुंचे. लेकिन वहां पहले से मौजूद कर्मचारियों ने अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. ध्रुव घाट पर अंतिम संस्कार के नाम पर परिजनों से 20 हजार रुपये की डिमांड की गई. लेकिन बाद में मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार के लिए 17 हजार रुपये दे दिए. तब जाकर शव का अंतिम संस्कार कराया गया.
मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बताया ध्रुव घाट पर अवैध वसूली की अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. अभी मीडिया के माध्यम से शिकायत मिली है. इसकी जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी.