मथुरा: जिले के थाना छाता पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं. पुलिस ने तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक से 427 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख बताई जा रही है. छाता पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी, कि पलवल से आगरा की तरफ एक ट्रक अवैध शराब को लेकर जा रही है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
427 पेटी अवैध शराब बरामद
थाना छाता पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पलवल से आगरा जा रहे एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका तो उसका ड्राइवर, पुलिस को देखकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ड्राइवर को धर दबोचा.
पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 427 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. पूछताछ करने पर शराब तस्कर ने बताया कि वह शराब को बिहार ले जा रहा था. पुलिस शराब तस्कर से पूछताछ कर अन्य मामलों की भी जांच कर रही है. पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: CAA को लेकर लोगों में फैलाया गया भ्रम, स्थानीय परेशान
थाना छाता पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शेरगढ़ तिराहा एनएच 2 से 427 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई है. तस्कर गफ्फार पुत्र महमूद हसन निवासी इमाम नगर थाना नगीना जिला नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी देहात