ETV Bharat / state

Idgah Mosque Power Cut: शाही ईदगाह मस्जिद में बिजली का अवैध कनेक्शन कटा, तीन लाख जुर्माना वसूला

मथुरा की ईदगाह मस्जिद का अवैध बिजली कनेक्शन काट कर ईदगाह मस्जिद कमेटी सचिव से तीन लाख का जुर्माना वसूला गया है. इसके साथ ही बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

ईदगाह मस्जिद की काटी बिजली
ईदगाह मस्जिद की काटी बिजलीईदगाह मस्जिद की काटी बिजली
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 7:06 PM IST

दिनेश कौशिक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा

मथुरा: जिले में पिछले दिनों हिंदू संगठन द्वारा ईदगाह मस्जिद परिसर में बिजली चोरी की शिकायत की गई थी. शनिवार की देर रात बिजली विभाग ने आनन-फानन में ईदगाह मस्जिद कमेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तकरीबन तीन लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है. मामले की जांच की जा रही है. दरअसल, ईदगाह मस्जिद में बिजली चोरी को लेकर हिंदू संगठन द्वारा पिछले कई दिनों से ऊर्जा मंत्री से शिकायत की जा रही थी. जिसके बाद मामला संज्ञान में आने के बाद बिजली विभाग ने आनन-फानन में मस्जिद के नाम से कोई कनेक्शन न होने पर जुर्माना वसूल किया है.

हिंदू संगठन द्वारा की गई शिकायत
हिंदू संगठन द्वारा की गई शिकायत

ईदगाह मस्जिद की बिजली कटी जुर्माना वसूला: शहर के डीग गेट स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पीछे ईदगाह मस्जिद परिसर में अवैध रूप से बिजली संचालित होने की शिकायत हिंदू संगठन द्वारा पिछले दिनों की गई थी. जिसके बाद बिजली विभाग ने जांच पड़ताल की तो पाया कि ईदगाह मस्जिद के नाम से कोई भी कनेक्शन पंजीकृत नहीं मिला. शनिवार की देर रात को ईदगाह मस्जिद कमेटी सचिव तनवीर अहमद के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा शहर के कृष्णा नगर स्थित बिजली थाने में दर्ज किया गया. बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ईदगाह कमेटी से तकरीबन तीन लाख रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

अधिकारियों ने साधी चुप्पी: ईदगाह कमेटी मस्जिद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग की ओर से कार्रवाई तो की गई है. लेकिन अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ईदगाह मस्जिद में करीब 4 किलो वाट का बिजली का अवैध रूप से कई वर्षों से कनेक्शन चल रहा था. जिसका बिजली विभाग में किसी तरह का कोई पंजीकरण नहीं था. शिकायत करने के बाद अधिकारियों की नींद खुली और आनन-फानन में कार्रवाई की गई.

हिंदू संगठन ने उठाई यह मांग:अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन द्वारा ईदगाह मस्जिद परिसर में अवैध बिजली चोरी की शिकायत पर कार्रवाई होने के बाद संगठन द्वारा मांग की जा रही है कि जब ईदगाह मस्जिद में चोरी से बिजली का कनेक्शन चल सकता है. तो मंदिर साधु संतों के आश्रम और मठों में फ्री बिजली कनेक्शन क्यों नहीं दिया जा सकता. ऐसे लोगों के खिलाफ बुलडोजर चलना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की बिजली चोरी की हिमायत न कर सके.

दिनेश कौशिक ने बताया शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के पास दर्जनों लोग अवैध रूप से घरों में और मस्जिद में बिजली संचालित थी. जिसकी शिकायत पिछले दिनों अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री से की गई थी. बिजली विभाग के अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने ईदगाह मस्जिद में छापा डाला और मौके पर 4035 किलो वाट का अवैध कनेक्शन पाया. बिजली विभाग के अधिकारियों ने ईदगाह मस्जिद कमेटी सचिव तनवीर अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढे़ं:शाही ईदगाह मस्जिद को 10 एकड़ जमीन देने का अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया ऐलान

दिनेश कौशिक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा

मथुरा: जिले में पिछले दिनों हिंदू संगठन द्वारा ईदगाह मस्जिद परिसर में बिजली चोरी की शिकायत की गई थी. शनिवार की देर रात बिजली विभाग ने आनन-फानन में ईदगाह मस्जिद कमेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तकरीबन तीन लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है. मामले की जांच की जा रही है. दरअसल, ईदगाह मस्जिद में बिजली चोरी को लेकर हिंदू संगठन द्वारा पिछले कई दिनों से ऊर्जा मंत्री से शिकायत की जा रही थी. जिसके बाद मामला संज्ञान में आने के बाद बिजली विभाग ने आनन-फानन में मस्जिद के नाम से कोई कनेक्शन न होने पर जुर्माना वसूल किया है.

हिंदू संगठन द्वारा की गई शिकायत
हिंदू संगठन द्वारा की गई शिकायत

ईदगाह मस्जिद की बिजली कटी जुर्माना वसूला: शहर के डीग गेट स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पीछे ईदगाह मस्जिद परिसर में अवैध रूप से बिजली संचालित होने की शिकायत हिंदू संगठन द्वारा पिछले दिनों की गई थी. जिसके बाद बिजली विभाग ने जांच पड़ताल की तो पाया कि ईदगाह मस्जिद के नाम से कोई भी कनेक्शन पंजीकृत नहीं मिला. शनिवार की देर रात को ईदगाह मस्जिद कमेटी सचिव तनवीर अहमद के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा शहर के कृष्णा नगर स्थित बिजली थाने में दर्ज किया गया. बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ईदगाह कमेटी से तकरीबन तीन लाख रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

अधिकारियों ने साधी चुप्पी: ईदगाह कमेटी मस्जिद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग की ओर से कार्रवाई तो की गई है. लेकिन अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ईदगाह मस्जिद में करीब 4 किलो वाट का बिजली का अवैध रूप से कई वर्षों से कनेक्शन चल रहा था. जिसका बिजली विभाग में किसी तरह का कोई पंजीकरण नहीं था. शिकायत करने के बाद अधिकारियों की नींद खुली और आनन-फानन में कार्रवाई की गई.

हिंदू संगठन ने उठाई यह मांग:अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन द्वारा ईदगाह मस्जिद परिसर में अवैध बिजली चोरी की शिकायत पर कार्रवाई होने के बाद संगठन द्वारा मांग की जा रही है कि जब ईदगाह मस्जिद में चोरी से बिजली का कनेक्शन चल सकता है. तो मंदिर साधु संतों के आश्रम और मठों में फ्री बिजली कनेक्शन क्यों नहीं दिया जा सकता. ऐसे लोगों के खिलाफ बुलडोजर चलना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की बिजली चोरी की हिमायत न कर सके.

दिनेश कौशिक ने बताया शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के पास दर्जनों लोग अवैध रूप से घरों में और मस्जिद में बिजली संचालित थी. जिसकी शिकायत पिछले दिनों अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री से की गई थी. बिजली विभाग के अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने ईदगाह मस्जिद में छापा डाला और मौके पर 4035 किलो वाट का अवैध कनेक्शन पाया. बिजली विभाग के अधिकारियों ने ईदगाह मस्जिद कमेटी सचिव तनवीर अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढे़ं:शाही ईदगाह मस्जिद को 10 एकड़ जमीन देने का अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.