मथुरा: वृंदावन में विगत दिनों पुलिस और आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के मामले में उच्च अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को आईजी आगरा जोन नवीन अरोड़ा कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई घटना को लेकर पुलिसकर्मियों से पूछताछ की और घटना से संबंधित वीडियो फुटेज को भी देखा.
इसे भी पढ़ें-मथुरा में संघ प्रचारक और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
आईजी ने बताया कि घटनाक्रम को लेकर डीएम एवं एसएसपी जांच कर रहे हैं. आईजी ने आगामी पंचायत चुनाव के संबंध में पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने एवं बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली अच्छी हो. पुराने विवाद, थाना दिवस, समाधान दिवस और तहसील दिवस पर मिल रहीं शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें. पुलिस का इंटेलिजेंस नेटवर्क मजबूत होना चाहिए.