ETV Bharat / state

करवा चौथ से एक दिन पहले दंपति की मौत, आरोपी फरार - जमुनापार थाना क्षेत्र

मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दंपति की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
दंपति की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 2:06 PM IST

मथुरा: जनपद में करवा चौथ से एक दिन पहले ही उस समय ह्रदय विदारक घटना हो गई, जब सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्हेपुर गांव के रहने वाले महावीर सिंह और उनकी पत्नी गुड्डी देवी फरह क्षेत्र में अपने परिजनों के यहां बीती देर शाम किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. बुधवार को मोटरसाइकिल से दोनों पति-पत्नी अपने घर आ रहे थे. जैसे ही दोनों पति-पत्नी फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल के पास पहुंचे कि तभी एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों पति-पत्नी को मोटरसाइकिल सहित रौंद दिया, जिसके चलते दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसके बाद आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी ट्रक चालक अपने ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट न खुलने से शहीद हुआ मथुरा का लाल



मथुरा: जनपद में करवा चौथ से एक दिन पहले ही उस समय ह्रदय विदारक घटना हो गई, जब सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्हेपुर गांव के रहने वाले महावीर सिंह और उनकी पत्नी गुड्डी देवी फरह क्षेत्र में अपने परिजनों के यहां बीती देर शाम किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. बुधवार को मोटरसाइकिल से दोनों पति-पत्नी अपने घर आ रहे थे. जैसे ही दोनों पति-पत्नी फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल के पास पहुंचे कि तभी एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों पति-पत्नी को मोटरसाइकिल सहित रौंद दिया, जिसके चलते दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसके बाद आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी ट्रक चालक अपने ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट न खुलने से शहीद हुआ मथुरा का लाल



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.