ETV Bharat / state

पत्नी से प्रताड़ित पति मांग रहा न्याय - wife tortured husband mathura

मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र निवासी दुष्यंत शर्मा और उनके परिवार को पत्नी नीतू शर्मा द्वारा लगातार कई वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है. बीते दिन नीतू ने पति दुष्यंत पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दुष्यंत को अस्पताल में भर्ती कराया.

मथुरा हाईवे थाना.
मथुरा हाईवे थाना.
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 2:42 PM IST

मथुरा: अक्सर पति और ससुरालियों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित किए जाने के मामले प्रकाश में आते हैं, लेकिन पत्नियों द्वारा भी पतियों को प्रताड़ित करने के मामले कम सामने नहीं आते. ऐसा ही एक मामला कान्हा की नगरी मथुरा में देखा गया. यहां पत्नी पति और ससुरालियों को कई माह से प्रताड़ित कर रही है और संपत्ति को विवाहिता के नाम करने का दबाव बनाया जा रहा है. हद तो तब हो गई जब पत्नी द्वारा पति पर मामूली कहासुनी में चाकू से हमला कर दिया गया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा पीड़ित पति.
पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा पीड़ित पति.

जानिए, पूरा मामला

मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र स्थित चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी पीड़ित दुष्यंत ने बताया कि करीब 7 वर्ष पूर्व उनकी शादी दिल्ली के बदरपुर की रहने वाली नीतू शर्मा से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन पिछले 2 वर्ष से अचानक से नीतू के व्यवहार में बदलाव आ गया. इसके बाद नीतू सारी संपत्ति को अपने और अपने बच्चों के नाम करने के लिए जिद करने लगी. जब इस बात के लिए दुष्यंत द्वारा टालमटोल की गई, तो नीतू ने दुष्यंत व परिजनों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. बीते दिन मामूली कहासुनी होने पर नीतू ने चाकुओं से दुष्यंत पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पति सहित ससुरालियों को घर से निकाला

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसके और परिजनों के साथ गाली-गलौज करने लगी. इतना ही नहीं उसने ने कई दफा पुलिस में झूठी शिकायतें कर उसे व परिजनों को परेशान भी किया. वहीं नीतू के खिलाफ पुलिस से शिकायत करने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. पीड़ित पति ने बताया कि लगभग 3 माह नीतू घर में अकेले रह रही है और पूरे परिवार को बाहर निकाल दिया. दुष्यंत सहित ससुराली किराए के मकान में रह रहे हैं.

मथुरा: अक्सर पति और ससुरालियों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित किए जाने के मामले प्रकाश में आते हैं, लेकिन पत्नियों द्वारा भी पतियों को प्रताड़ित करने के मामले कम सामने नहीं आते. ऐसा ही एक मामला कान्हा की नगरी मथुरा में देखा गया. यहां पत्नी पति और ससुरालियों को कई माह से प्रताड़ित कर रही है और संपत्ति को विवाहिता के नाम करने का दबाव बनाया जा रहा है. हद तो तब हो गई जब पत्नी द्वारा पति पर मामूली कहासुनी में चाकू से हमला कर दिया गया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा पीड़ित पति.
पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा पीड़ित पति.

जानिए, पूरा मामला

मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र स्थित चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी पीड़ित दुष्यंत ने बताया कि करीब 7 वर्ष पूर्व उनकी शादी दिल्ली के बदरपुर की रहने वाली नीतू शर्मा से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन पिछले 2 वर्ष से अचानक से नीतू के व्यवहार में बदलाव आ गया. इसके बाद नीतू सारी संपत्ति को अपने और अपने बच्चों के नाम करने के लिए जिद करने लगी. जब इस बात के लिए दुष्यंत द्वारा टालमटोल की गई, तो नीतू ने दुष्यंत व परिजनों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. बीते दिन मामूली कहासुनी होने पर नीतू ने चाकुओं से दुष्यंत पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पति सहित ससुरालियों को घर से निकाला

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसके और परिजनों के साथ गाली-गलौज करने लगी. इतना ही नहीं उसने ने कई दफा पुलिस में झूठी शिकायतें कर उसे व परिजनों को परेशान भी किया. वहीं नीतू के खिलाफ पुलिस से शिकायत करने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. पीड़ित पति ने बताया कि लगभग 3 माह नीतू घर में अकेले रह रही है और पूरे परिवार को बाहर निकाल दिया. दुष्यंत सहित ससुराली किराए के मकान में रह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.