मथुरा: लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लगातार प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि लॉकडाउन का पालन कर घरों में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहें. वहीं प्रशासन दुकानदारों से भी अपील कर रहा है कि वह अधिक से अधिक होम डिलीवरी पर जोर दें .
दवाइयों की होम डिलीवरी पर जोर
जिलाधिकारी मथुरा ने बताया कि शासन के निर्देश पर लॉकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा है. सभी प्रतिष्ठान और दुकानें पूर्व की तरह बंद हैं. जो भी आवश्यक वस्तुंओं कि दुकानें हैं, उन्हें सुबह दो घंटे के खोलने की अनुमति है. विशेष रूप से मेडिकल की दुकानों को निर्देशित किया गया है कि वह होम डिलीवरी अधिक से अधिक करें. दुकान खोलने की बजाय व्हाट्सएप पर दवाइयों के पर्चे मंगाकर दवाई लोगों के घरों तक पहुंचाएं.
मूलभूत वस्तुएं पहुंचेंगी लोगों के घर-डीएम
जिला प्रशासन का प्रयास है कि दुकानों को कम से कम खोला जाए. मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुओं को लोगों के घरों तक होम डिलीवरी के जरिए पहुंचाया जाए. इसके लिए प्रशासन ने दुकान के मालिकों से बात की है. जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र का कहना है कि जल्द से जल्द यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी. अधिक से अधिक मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुओं को लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा.