ETV Bharat / state

मथुरा: कान्हा की नगरी पर चढ़ा होली का खुमार, लोगों को खूब लुभा रहा भगवा रंग

मथुरा में 40 दिनों तक चलने वाला होली का पर्व शुरू हो गया है. इसके चलते बाजार भी तरह-तरह के रंगों से सज चुका है. तो वहीं इस बार बाजार में भगवा रंग लोगों को खूब भा रहा है.

बाजारों में भगवा रंग की धूम
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 9:09 PM IST

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में 40 दिनों तक होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यहां के मंदिरों में भी होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. इसके चलते बाजार भी तरह-तरह के रंगों से सज चुका है. तो वहीं इस बार बाजार में भगवा रंग लोगों को खूब भा रहा है.

बाजारों में भगवा रंग की धूम.

यूं तो होली को लेकर दुकानों पर कई तरह के रंग देखे जा रहे हैं, लेकिन इस बार भगवा रंग लोगों को खूब भा रहा है. इसके चलते दुकानदार इसे मनमाने दाम में बेच रहे हैं. जहां बाजारों में बाकी रंग 100 रुपये और 120 रुपये किलो में बिक रहे हैं, तो वहीं दुकानदारों ने भगवा रंग की कीमत 300 रुपये किलो तय की है.

दुकानदारों का कहना है कि पिचकारियों से लेकर गुलाल तक में भगवा रंग लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोगों की डिमांड पर दुकानदार कई गुना भगवा रंग मंगवा बेच रहे हैं.

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में 40 दिनों तक होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यहां के मंदिरों में भी होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. इसके चलते बाजार भी तरह-तरह के रंगों से सज चुका है. तो वहीं इस बार बाजार में भगवा रंग लोगों को खूब भा रहा है.

बाजारों में भगवा रंग की धूम.

यूं तो होली को लेकर दुकानों पर कई तरह के रंग देखे जा रहे हैं, लेकिन इस बार भगवा रंग लोगों को खूब भा रहा है. इसके चलते दुकानदार इसे मनमाने दाम में बेच रहे हैं. जहां बाजारों में बाकी रंग 100 रुपये और 120 रुपये किलो में बिक रहे हैं, तो वहीं दुकानदारों ने भगवा रंग की कीमत 300 रुपये किलो तय की है.

दुकानदारों का कहना है कि पिचकारियों से लेकर गुलाल तक में भगवा रंग लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोगों की डिमांड पर दुकानदार कई गुना भगवा रंग मंगवा बेच रहे हैं.

Intro:मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा में 40 दिनों तक होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मंदिरों में अलग-अलग रंग होली के देखने को मिलते हैं। होली के पर्व को लेकर बाजार भी चारों तरफ होली के रंग में रंग चुका है। लोग घरों से निकलकर खरीदारी कर रहे हैं ।वहीं इस बार बाजार में भगवा कलर पूरी तरह से धूम मचा रहे लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है भगवा रंग। लोगों की डिमांड पर दुकानदार कई गुना भगवा रंग मंगवा बेच रहे हैं।


Body:होली के पर्व को लेकर बाजारों में कई तरह के रंग दुकानदार बेच रहे हैं ।लेकिन इस बार दुकानदारों का कहना है कि होली के रंग में भगवा रंग लोगों को खूब भा रहा है। ₹300 किलो भगवा रंग बाजार में बिक रहा है जबकि बाकी रंग ₹100 किलो और ₹120 किलो बिक रहे हैं भगवा रंग लोगों को खूब पसंद आ रहा है दुकानदार कहते हैं कि मोदी और योगी का रंग के नाम से लोग खरीदने आ रहे हैं।


Conclusion:मथुरा शहर के होली गेट स्थित कई दुकानदार भगवा रंग बेचने इस बाद दुकानदारों का कहना है कि पिचकारी ओं से लेकर भगवा रंग में लोगों को खूब कमाई हो रही है क्योंकि ₹300 किलो भगवा रंग लोगों को पसंद आ रहा है जबकि बाकी रंग की कीमत ₹100 और ₹120 है आम आदमियों से लेकर महिला और पुरुष भी भगवा रंग खरीदते हुए बाजारों में देखे जा सकते हैं।

वाइट दुकानदार
वाइट दुकानदार

mathura reporter
praveen sharma
9410271733,8979375445
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.