ETV Bharat / state

द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुरजी के साथ खेली गई होली - मथुरा द्वारकाधीश मंदिर

मथुरा में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली, फूल और लड्डुओं की होली के बाद शनिवार को रंगों और गुलालों की होली खेली गई. द्वारकाधीश मंदिर में जमकर गुलाल उड़ा. दूर-दराज से आए श्रद्धालु गीतों पर थिरकते नजर आए. यहां भक्त और भगवान के बीच होली खेलने का अद्भुत नजारा दिखा.

गीतों पर थिरकते नजर आए भक्त.
गीतों पर थिरकते नजर आए भक्त.
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:20 PM IST

मथुरा: शहर के द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी ने श्रद्धालुओं के साथ खेली होली. यहां होली की अलौकिक छटा देखते ही बन रही थी. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने रंग-बिरंगे गुलाल उड़ाए गए. वहीं पिचकारियों की बौछार से पूरा मंदिर परिसर रंगीन हो गया.

गीतों पर थिरकते नजर आए भक्त.

मंदिर परिसर में सेवायतों ने पिचकारी की बौछार से श्रद्धालु पर रंग डाला. मंदिर का प्रांगण होली के उत्सव में सतरंगा नजर आया. दूरदराज से आए श्रद्धालु ने होली का अद्भुत आनंद लिया.

श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ खेली होली.
श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ खेली होली.

बृज में बसंत पंचमी के दिन प्रारंभ होती है होली
कान्हा की नगरी बृज में होली महोत्सव 40 दिन तक चलता है. बसंत पंचमी के दिन ही ब्रज में होली शुरू हो जाती है. मंदिरों में कहीं लठमार होली, कहीं गुलाल की होली, फूलों की होली तो कहीं रंग बिरंगे गुलालों की होली का आनदं श्रद्धालु ले रहे हैं.

बांके बिहारी को चढ़ाया गया गुलाल.
बांके बिहारी को चढ़ाया गया गुलाल.

महिला श्रद्धालु करिश्मा ने बताया कि बृज में होली महोत्सव देखने के लिए परिवार वालों के साथ आती हैं. खूब मस्ती के साथ यहां पर होली खेलते हैं, कान्हा की नगरी में होली खेलकर उन्हें सुकून मिलता है.

मथुरा: शहर के द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी ने श्रद्धालुओं के साथ खेली होली. यहां होली की अलौकिक छटा देखते ही बन रही थी. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने रंग-बिरंगे गुलाल उड़ाए गए. वहीं पिचकारियों की बौछार से पूरा मंदिर परिसर रंगीन हो गया.

गीतों पर थिरकते नजर आए भक्त.

मंदिर परिसर में सेवायतों ने पिचकारी की बौछार से श्रद्धालु पर रंग डाला. मंदिर का प्रांगण होली के उत्सव में सतरंगा नजर आया. दूरदराज से आए श्रद्धालु ने होली का अद्भुत आनंद लिया.

श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ खेली होली.
श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ खेली होली.

बृज में बसंत पंचमी के दिन प्रारंभ होती है होली
कान्हा की नगरी बृज में होली महोत्सव 40 दिन तक चलता है. बसंत पंचमी के दिन ही ब्रज में होली शुरू हो जाती है. मंदिरों में कहीं लठमार होली, कहीं गुलाल की होली, फूलों की होली तो कहीं रंग बिरंगे गुलालों की होली का आनदं श्रद्धालु ले रहे हैं.

बांके बिहारी को चढ़ाया गया गुलाल.
बांके बिहारी को चढ़ाया गया गुलाल.

महिला श्रद्धालु करिश्मा ने बताया कि बृज में होली महोत्सव देखने के लिए परिवार वालों के साथ आती हैं. खूब मस्ती के साथ यहां पर होली खेलते हैं, कान्हा की नगरी में होली खेलकर उन्हें सुकून मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.