मथुरा: शहर के द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी ने श्रद्धालुओं के साथ खेली होली. यहां होली की अलौकिक छटा देखते ही बन रही थी. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने रंग-बिरंगे गुलाल उड़ाए गए. वहीं पिचकारियों की बौछार से पूरा मंदिर परिसर रंगीन हो गया.
मंदिर परिसर में सेवायतों ने पिचकारी की बौछार से श्रद्धालु पर रंग डाला. मंदिर का प्रांगण होली के उत्सव में सतरंगा नजर आया. दूरदराज से आए श्रद्धालु ने होली का अद्भुत आनंद लिया.
![श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ खेली होली.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-01-dwarikadhees-temple-holi-vis-byte-7203496_25032021121938_2503f_1616654978_89.jpg)
बृज में बसंत पंचमी के दिन प्रारंभ होती है होली
कान्हा की नगरी बृज में होली महोत्सव 40 दिन तक चलता है. बसंत पंचमी के दिन ही ब्रज में होली शुरू हो जाती है. मंदिरों में कहीं लठमार होली, कहीं गुलाल की होली, फूलों की होली तो कहीं रंग बिरंगे गुलालों की होली का आनदं श्रद्धालु ले रहे हैं.
![बांके बिहारी को चढ़ाया गया गुलाल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-01-dwarikadhees-temple-holi-vis-byte-7203496_25032021121938_2503f_1616654978_828.jpg)
महिला श्रद्धालु करिश्मा ने बताया कि बृज में होली महोत्सव देखने के लिए परिवार वालों के साथ आती हैं. खूब मस्ती के साथ यहां पर होली खेलते हैं, कान्हा की नगरी में होली खेलकर उन्हें सुकून मिलता है.