ETV Bharat / state

मथुरा में हिंदू महासभा ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, जानिए वजह

मथुरा में हिंदू महासभा ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. चलिए जानते हैं इसकी वजह.

etv bharat
मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हिंदू परिवारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 3:54 PM IST

मथुराः अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है. इसमें आरोप लगाया है कि मथुरा के कोसीकला के गांव महरौली में समुदाय विशेष की अधिक आबादी होने के चलते हिंदू परिवारों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है. हिंदू महासभा का कहना है कि अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

बता दें कि थाना कोसीकला क्षेत्र में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गांव महरौली के मामले को लेकर जिला अधिकारी से मुलाकात की. पदाधिकारियों ने विशेष समुदाय के लोगों द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन कराने एवं हिंदुओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि गांव महरौली में विशेष समुदाय की आबादी ज्यादा होने के कारण हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. अखिल भारत हिंदू महासभा का आरोप है कि विशेष समुदाय के लोग हिंदू महिलाओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, गांव में रह रहे हिंदुओं पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है.

अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम जानकारी देती हुई.

हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि गांव में हालात इस कदर पैदा हो गए हैं कि हिंदू परिवार वहां से पलायन करने को मजबूर हैं. हिंदुओं की सरकार होने के बावजूद हिंदुओं के साथ इस तरह का अत्याचार किया जा रहा है. इसे स्थानीय प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो संगठन सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा. संगठन ने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें- मिट गया गुलामी का प्रतीक 'राजपथ', आज 'कर्तव्य पथ' के रूप में नए इतिहास का सृजन: पीएम मोदी


अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि कोसीकला के गांव महरौली में मुस्लिम पक्षों द्वारा हिंदू परिवारों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. उनकी स्थिति इस प्रकार कर दी है कि उनकी बहन बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है. मुस्लिम पक्ष चाहते हैं कि हिंदू परिवार धर्म परिवर्तन कर लें. मेरा कहना यह है कि हिंदूवादी सरकार होने के नाते अगर इस तरह की घटनाएं हो तो हिंदू महासभा बर्दाश्त नहीं करेगी. हमारा संगठन अपने आप में मजबूत है. हिंदूवादी सरकार है तो हमारा बस इतना मानना है सरकार तक यह बात पहुंचे. डीएम को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होंगे.


यह भी पढ़ें-यूपी BJP अवध क्षेत्र की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दिया 90 फीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य

मथुराः अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है. इसमें आरोप लगाया है कि मथुरा के कोसीकला के गांव महरौली में समुदाय विशेष की अधिक आबादी होने के चलते हिंदू परिवारों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है. हिंदू महासभा का कहना है कि अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

बता दें कि थाना कोसीकला क्षेत्र में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गांव महरौली के मामले को लेकर जिला अधिकारी से मुलाकात की. पदाधिकारियों ने विशेष समुदाय के लोगों द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन कराने एवं हिंदुओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि गांव महरौली में विशेष समुदाय की आबादी ज्यादा होने के कारण हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. अखिल भारत हिंदू महासभा का आरोप है कि विशेष समुदाय के लोग हिंदू महिलाओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, गांव में रह रहे हिंदुओं पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है.

अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम जानकारी देती हुई.

हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि गांव में हालात इस कदर पैदा हो गए हैं कि हिंदू परिवार वहां से पलायन करने को मजबूर हैं. हिंदुओं की सरकार होने के बावजूद हिंदुओं के साथ इस तरह का अत्याचार किया जा रहा है. इसे स्थानीय प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो संगठन सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा. संगठन ने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें- मिट गया गुलामी का प्रतीक 'राजपथ', आज 'कर्तव्य पथ' के रूप में नए इतिहास का सृजन: पीएम मोदी


अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि कोसीकला के गांव महरौली में मुस्लिम पक्षों द्वारा हिंदू परिवारों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. उनकी स्थिति इस प्रकार कर दी है कि उनकी बहन बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है. मुस्लिम पक्ष चाहते हैं कि हिंदू परिवार धर्म परिवर्तन कर लें. मेरा कहना यह है कि हिंदूवादी सरकार होने के नाते अगर इस तरह की घटनाएं हो तो हिंदू महासभा बर्दाश्त नहीं करेगी. हमारा संगठन अपने आप में मजबूत है. हिंदूवादी सरकार है तो हमारा बस इतना मानना है सरकार तक यह बात पहुंचे. डीएम को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होंगे.


यह भी पढ़ें-यूपी BJP अवध क्षेत्र की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दिया 90 फीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.