ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मभूमि: हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मथुरा न्यायालय में दाखिल

उच्च न्यायालय प्रयागराज ने पिछले दिनों आदेश पारित करते हुए कहा था कि मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद संबंधित याचिकाएं 4 महीने में निस्तारण किया जाए. जहां मंगलवार को उच्च न्यायालय के आदेश की कॉपी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने कोर्ट में जमा कर दी है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि.
author img

By

Published : May 24, 2022, 12:39 PM IST

Updated : May 24, 2022, 12:52 PM IST

मथुरा: पिछले दिनों उच्च न्यायालय प्रयागराज ने आदेश पारित करते हुए कहा था कि मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद संबंधित याचिकाएं 4 महीने में निस्तारण किया जाए. मंगलवार को उच्च न्यायालय के आदेश की कॉपी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने न्यायालय कोर्ट में जमा कर दी. इस दौरान मनीष यादव ने कहा कि हमें आशा है कि 4 महीने में जनपद न्यायालय में श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के संबंधित मामलों का निस्तारण हो जाएगा.

जानकारी देते श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुख्य पक्षकार मनीष यादव.

हाईकोर्ट का आदेश जिला न्यायालय में दाखिल किया
12 मई को हाईकोर्ट प्रयागराज ने श्रीकृष्ण जन्म भूमि से संबंधित याचिकाओं का निस्तारण करने के लिए 4 महीने का समय जिला न्यायालय कोर्ट को दिया और कहा कि समय पर याचिकाओं का निस्तारण किया जाए.

कोर्ट में 11 मुकदमे विचाराधीन
श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में 11 मुकदमे विचाराधीन है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री भगवान श्रीकृष्ण के वंशज मनीष यादव सहित अन्य कई भक्तों ने 2 वर्ष पूर्व जनपद न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किए गए. जिसमें मांग की गई कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर मैं अवैध निर्माण हटाया जाए. शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के नीचे भगवान श्रीकृष्ण का मूल विग्रह मंदिर बना हुआ है. मुगल शासक औरंगजेब ने 1669 में उत्तर भारत में मंदिरों को तोड़कर अवैध मस्जिदों का निर्माण कराया था.

1 जुलाई को अधिकतर मामलों की सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद के लंबित मामलों में जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में 1 जुलाई को सुनवाई होगी. उस दिन काफी अहम दिन होगा. क्योंकि एक ही दिन में श्री कृष्ण जन्मभूमि से संबंधित 10 याचिकाओं की सुनवाई एक साथ होगी.

जलाभिषेक और पूजा अर्चना की मांगी अनुमति
विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक पूजा अर्चना और दर्शन करने की अनुमति कई याचिकाकर्ताओं ने न्यायालय से मांगी है, लेकिन सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट ने सभी याचिकाओं की सुनवाई 1 जुलाई को तय की गई है.

मनीष यादव ने बताया 12 मई को उच्च न्यायालय पैराग्राफ ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधित कोर्ट में याचिकाओं का निस्तारण 4 महीने में करने के आदेश किए गए थे. उस आदेश की समय सीमा आज से प्रारंभ हो रही है. आज जनपद न्यायालय में आदेश की कॉपी जमा की गई है. हमें आशा है कि जनपद न्यायालय श्री कृष्ण जन्म भूमि से संबंधित सभी याचिकाओं का समय पर निस्तारण किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में एक और याचिका दाखिल, ये मांग की गई

मथुरा: पिछले दिनों उच्च न्यायालय प्रयागराज ने आदेश पारित करते हुए कहा था कि मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद संबंधित याचिकाएं 4 महीने में निस्तारण किया जाए. मंगलवार को उच्च न्यायालय के आदेश की कॉपी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने न्यायालय कोर्ट में जमा कर दी. इस दौरान मनीष यादव ने कहा कि हमें आशा है कि 4 महीने में जनपद न्यायालय में श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के संबंधित मामलों का निस्तारण हो जाएगा.

जानकारी देते श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुख्य पक्षकार मनीष यादव.

हाईकोर्ट का आदेश जिला न्यायालय में दाखिल किया
12 मई को हाईकोर्ट प्रयागराज ने श्रीकृष्ण जन्म भूमि से संबंधित याचिकाओं का निस्तारण करने के लिए 4 महीने का समय जिला न्यायालय कोर्ट को दिया और कहा कि समय पर याचिकाओं का निस्तारण किया जाए.

कोर्ट में 11 मुकदमे विचाराधीन
श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में 11 मुकदमे विचाराधीन है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री भगवान श्रीकृष्ण के वंशज मनीष यादव सहित अन्य कई भक्तों ने 2 वर्ष पूर्व जनपद न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किए गए. जिसमें मांग की गई कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर मैं अवैध निर्माण हटाया जाए. शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के नीचे भगवान श्रीकृष्ण का मूल विग्रह मंदिर बना हुआ है. मुगल शासक औरंगजेब ने 1669 में उत्तर भारत में मंदिरों को तोड़कर अवैध मस्जिदों का निर्माण कराया था.

1 जुलाई को अधिकतर मामलों की सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद के लंबित मामलों में जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में 1 जुलाई को सुनवाई होगी. उस दिन काफी अहम दिन होगा. क्योंकि एक ही दिन में श्री कृष्ण जन्मभूमि से संबंधित 10 याचिकाओं की सुनवाई एक साथ होगी.

जलाभिषेक और पूजा अर्चना की मांगी अनुमति
विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक पूजा अर्चना और दर्शन करने की अनुमति कई याचिकाकर्ताओं ने न्यायालय से मांगी है, लेकिन सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट ने सभी याचिकाओं की सुनवाई 1 जुलाई को तय की गई है.

मनीष यादव ने बताया 12 मई को उच्च न्यायालय पैराग्राफ ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधित कोर्ट में याचिकाओं का निस्तारण 4 महीने में करने के आदेश किए गए थे. उस आदेश की समय सीमा आज से प्रारंभ हो रही है. आज जनपद न्यायालय में आदेश की कॉपी जमा की गई है. हमें आशा है कि जनपद न्यायालय श्री कृष्ण जन्म भूमि से संबंधित सभी याचिकाओं का समय पर निस्तारण किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में एक और याचिका दाखिल, ये मांग की गई

Last Updated : May 24, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.