वृंदावन : भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने वृंदावन में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर रोड शो किया. इस बीच कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत भी किया. हेमा मालिनी ने गोपीनाथ बाजार में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में भी भाग लिया, जिसके बाद वह यहां से अन्य स्थानों पर प्रचार के लिए रवाना हो गई.
भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने चुनाव समर में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. किशोर पुरा स्थित शक्कर सिंधी धर्मशाला में हेमा मालिनी ने भगवान के चित्र के समक्ष दीप जलाकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर जोशीले अंदाज में स्वागत किया.
यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव में जुटने और मोदी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर भाजपा को वोट करने की अपील की. उद्घाटन के पश्चात हेमा मालिनी ने अपने चार पहिया वाहन पर सवार होकर रोड शो करती हुई पुराना बाजार से अनाज मंडी पहुंची.
इसके बाद हेमा मालिनी यहां से चुंगी चौराहा, रंगजी मंदिर होती हुई गोपीनाथ बाजार पहुंची, जहां मातृशक्ति सम्मेलन में महिलाओं को संबोधित कर वह अपने अन्य चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गई.