मथुरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर है. देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद पार्टी के सभी नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से बाचचीत की. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं थी कि ऐसा हो जाएगा. मैंने तो सोचा था कि वो जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे और संसद में हमें उनके भाषण सुनने का मौका मिलेगा.
अरुण जेटली के निधन से देश को अपूर्णीय क्षति: राजनाथ सिंह
जानिए सांसद हेमा मालिनी ने क्या कहा
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली एक अच्छे लॉयर ही नहीं एक अच्छे इंसान के तौर पर जाने जाते थे और उनको फिल्मी गाने बहुत पसंद थे. मेरी उनसे कई बार बातचीत हुई थी और उनको गानों की पूरी जानकारी थी. आज हम लोगों ने ऐसा व्यक्ति खोया है, जिसकी कभी पूर्ति नहीं हो सकती. वो पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्यकर्ता थे. उन्होंने बहुत अच्छा काम करके दिखाया था, जो किसी वित्त मंत्री ने नहीं किया. मुझे बीजेपी से जोड़ने में पहला नाम प्रमोद महाजन जी का था और दूसरा अरुण जेटली जी का. मुझे अरुण जेटली जी ने हमेशा प्रोत्साहित किया.