मथुराः कोरोना वायरस की जंग के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद कर दीए, मोमबत्ती या टॉर्च जलाने की अपील की थी. इसी के मद्देनजर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने अपने मुंबई जुहू आवास पर दीपक जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन किया.
कोरोना वायरस को खत्म करने का लिया संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासी सब एकजुट होते हुए नजर आए. रविवार रात 9 बजते ही लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी और छत या बालकनी में दीपक, मोमबत्ती और मोबाइल की टॉर्च जलाकर प्रकाश रूपी उत्सव को मनाया. वहीं कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए संकल्प लिया. दीपक जलाते समय सांसद हेमा मालिनी के साथ उनकी बेटी ईशा देओल भी मौजूद रही.
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि, कोरोनावायरस की जंग में हिंदुस्तानी सब एक साथ खड़ा हुआ है. प्रकाश रूपी इस पर्व को मना कर कोरोना को खत्म किया जाएगा. प्रधानमंत्री की अपील का लोगों ने खुलकर समर्थन दिया. कोरोना की इस जंग में हर हिंदुस्तानी जीत की ओर अग्रसर हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- 9 मिनट के लिए दीयों, टार्च, मोमबत्ती की रोशनी से जगमगाया बलिया