मथुरा: दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सिनेस्टार और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने 22 मार्च को लोगों से जनता कर्फ्यू में शामिल होने की अपील की है. हेमा मालिनी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए हर किसी को जागरूक रहना होगा. भारत एक बहुत शक्तिशाली देश है, इस बीमारी का डटकर मुकाबला करना होगा.
हेमा मालिनी ने कहा, इस बीमारी का डटकर मुकाबला करना होगा
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि कोरोना वायरस सब पर भारी है, लेकिन छोटा सा वायरस इंसानों के लिए चुनौती बनकर खड़ा है. मैं आप लोगों से अपील करती हूं कि आप लोग सब सुरक्षित रहें. हर एक घंटे में साबुन से हाथ धोते रहें. जरूरत नहीं है तो घर से बाहर मत निकलिए. भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें.
हेमा मालिनी ने कहा कि 22 अप्रैल को अपने घर में परिवार के साथ, अपनों के साथ समय व्यतीत करें. इससे अच्छा मौका और कहीं नहीं मिलेगा. कोरोना के खिलाफ जंग में देश को जिताना है, कोरोना से किसी को न डरना है न डराना है, जनता को जागरूक करके, कोरोना को हराना है.