ETV Bharat / state

Shri Krishna Janmashtami 2021: राक्षसों की तरह कोरोना का भी अंत करें बांके बिहारी लाल: सीएम योगी

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 7:55 PM IST

(Shri Krishna Janmashtami 2021) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को मथुरा पहुंचे. सीएम ने यहां लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन करने का अनुरोध किया. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि भगवान की हम लोगों पर कृपा अवश्य होगी. उन्होंने कहा कि वो बांके बिहारी से प्रार्थना करते हैं कि इस महामारी को दूर करें.

Shri Krishna Janmashtami 2021
Shri Krishna Janmashtami 2021

मथुरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami 2021) के अवसर पर मथुरा पहुंचे. सीएम यहां जनपद के महाविद्या रामलीला मैदान में ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा जन्माष्टमी को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा- हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए, अदृश्य शत्रु कोरोना का मुकाबला करना है. सीएम ने कहा- भगवान की हमारे ऊपर कृपा अवश्य होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा- मैं 3 वर्षों से यहां जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मुझे मौका नहीं मिल पा रहा था.

'बांके बिहारी लाल से प्रार्थना करता हूं कि वह कोरोना को खत्म करें'

मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर मैं आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं, अपनी शुभकामनाएं देता हूं. मैं विशेष रूप से आप लोगों के लिए ही आपके बीच उपस्थित हुआ हूं. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के इस कार्यक्रम में मेरी भाग लेने की, पिछले 3 वर्षों से बहुत-बहुत इच्छा थी लेकिन कोई ना कोई कार्यक्रम, कोई ना कोई ऐसी चीज आ जाती थी, जिसके कारण में इस कार्यक्रम में सहभागी नहीं हो पाता था.

Shri Krishna Janmashtami 2021

सीएम ने कहा- वर्ष 2019 में मैं आगरा तक आ गया था लेकिन जैसे ही आगरा में हम लोग लैंड किए, तो मुझे बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज नहीं रहीं, जिसके बाद हमें वापस दिल्ली जाना पड़ा. विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण पूरा देश, पूरी दुनिया अस्त-व्यस्त थी, तो स्वत: ही हम लोगों को भी इस आयोजन से दूर रहना पड़ा. इस वर्ष कोरोना महामारी पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन सावधानी अपेक्षित है. सीएम ने कहा- कोरोना वायरस संक्रमण ने पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान पूरे देश में पूरी दुनिया में कोहराम मचाया है. आज मैं बांके बिहारी लाल से यही प्रार्थना करने के लिए आया हूं. जैसे आपने यहां पर अनेकों राक्षसों का वध किया था तो आप कोरोना रूपी राक्षस को भी खत्म कर दें.

गाइडलाइन का पालन कर अदृश्य शत्रु का करें सामना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान अनेकों लोगों ने अपने लोगों को खोया है और सब के प्रति हमारी संवेदना है. यह महामारी है. आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस महामारी से लड़ने के लिए बेहतरीन प्रबंधन का प्रयास किया गया है, लेकिन महामारी के दौरान सरकारी संसाधन अक्सर कम पड़ जाते हैं. मैं फिरोजाबाद से आ रहा हूं. 1 सप्ताह पूर्व मुझे जानकारी मिली थी कि मथुरा में भी डेंगू से 6 से 7 बच्चे कॉल कल्पित हुए हैं. सीएम ने आगे कहा- फिरोजाबाद में भी ऐसी ही स्थिति थी, उन सभी परिवारों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है. यह दुखद है, लेकिन बीमारी में लापरवाही हमेशा खतरनाक होती है. इसलिए सावधानी और सतर्कता के साथ हम बचाव के सभी उपाय करें तो महामारी हमारा बाल बांका नहीं कर पाएगी.

इसे भी पढे़ं- PM Awas Yojna: उत्तर प्रदेश में कोई नहीं रहेगा बेघर: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा- यह धरती तो भगवान की लीला की धरती है. उस समय दृश्य शत्रु से भी और अदृश्य शत्रु से भी इस धरती पर भगवान ने मुकाबला किया था. हमें राह दिखाई थी. आज अदृश्य शत्रु कोरोना के रूप में आया है, इससे बचने के लिए राह प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ले रहा है, आगे बढ़ रहा है. लेकिन भगवान की हमारे ऊपर कृपा अवश्य होगी, इसमें कोई संदेह नहीं करना चाहिए. हमको उसी आस्था के साथ कोरोना गाइडलाइन जो बनाई गई है उसका पालन करना है.

मथुरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami 2021) के अवसर पर मथुरा पहुंचे. सीएम यहां जनपद के महाविद्या रामलीला मैदान में ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा जन्माष्टमी को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा- हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए, अदृश्य शत्रु कोरोना का मुकाबला करना है. सीएम ने कहा- भगवान की हमारे ऊपर कृपा अवश्य होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा- मैं 3 वर्षों से यहां जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मुझे मौका नहीं मिल पा रहा था.

'बांके बिहारी लाल से प्रार्थना करता हूं कि वह कोरोना को खत्म करें'

मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर मैं आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं, अपनी शुभकामनाएं देता हूं. मैं विशेष रूप से आप लोगों के लिए ही आपके बीच उपस्थित हुआ हूं. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के इस कार्यक्रम में मेरी भाग लेने की, पिछले 3 वर्षों से बहुत-बहुत इच्छा थी लेकिन कोई ना कोई कार्यक्रम, कोई ना कोई ऐसी चीज आ जाती थी, जिसके कारण में इस कार्यक्रम में सहभागी नहीं हो पाता था.

Shri Krishna Janmashtami 2021

सीएम ने कहा- वर्ष 2019 में मैं आगरा तक आ गया था लेकिन जैसे ही आगरा में हम लोग लैंड किए, तो मुझे बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज नहीं रहीं, जिसके बाद हमें वापस दिल्ली जाना पड़ा. विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण पूरा देश, पूरी दुनिया अस्त-व्यस्त थी, तो स्वत: ही हम लोगों को भी इस आयोजन से दूर रहना पड़ा. इस वर्ष कोरोना महामारी पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन सावधानी अपेक्षित है. सीएम ने कहा- कोरोना वायरस संक्रमण ने पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान पूरे देश में पूरी दुनिया में कोहराम मचाया है. आज मैं बांके बिहारी लाल से यही प्रार्थना करने के लिए आया हूं. जैसे आपने यहां पर अनेकों राक्षसों का वध किया था तो आप कोरोना रूपी राक्षस को भी खत्म कर दें.

गाइडलाइन का पालन कर अदृश्य शत्रु का करें सामना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान अनेकों लोगों ने अपने लोगों को खोया है और सब के प्रति हमारी संवेदना है. यह महामारी है. आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस महामारी से लड़ने के लिए बेहतरीन प्रबंधन का प्रयास किया गया है, लेकिन महामारी के दौरान सरकारी संसाधन अक्सर कम पड़ जाते हैं. मैं फिरोजाबाद से आ रहा हूं. 1 सप्ताह पूर्व मुझे जानकारी मिली थी कि मथुरा में भी डेंगू से 6 से 7 बच्चे कॉल कल्पित हुए हैं. सीएम ने आगे कहा- फिरोजाबाद में भी ऐसी ही स्थिति थी, उन सभी परिवारों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है. यह दुखद है, लेकिन बीमारी में लापरवाही हमेशा खतरनाक होती है. इसलिए सावधानी और सतर्कता के साथ हम बचाव के सभी उपाय करें तो महामारी हमारा बाल बांका नहीं कर पाएगी.

इसे भी पढे़ं- PM Awas Yojna: उत्तर प्रदेश में कोई नहीं रहेगा बेघर: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा- यह धरती तो भगवान की लीला की धरती है. उस समय दृश्य शत्रु से भी और अदृश्य शत्रु से भी इस धरती पर भगवान ने मुकाबला किया था. हमें राह दिखाई थी. आज अदृश्य शत्रु कोरोना के रूप में आया है, इससे बचने के लिए राह प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ले रहा है, आगे बढ़ रहा है. लेकिन भगवान की हमारे ऊपर कृपा अवश्य होगी, इसमें कोई संदेह नहीं करना चाहिए. हमको उसी आस्था के साथ कोरोना गाइडलाइन जो बनाई गई है उसका पालन करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.