मथुरा: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मथुरा पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने 'अतिथि देवो भव' का पालन किया. जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने यात्रियों को दुपट्टा पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा में भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल की जयंती मनाई
अतिथियों का स्वागत कर मनाया पर्यटन दिवस
मथुरा वृंदावन में हर साल तीन करोड़ से ज्यादा सैलानी मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. शुक्रवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने पर्यटन दिवस को अनोखे अंदाज में मनाया. विभाग के कर्मचारियों ने जंक्शन पर आने वाले अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर और मथुरा के प्रसिद्ध पेड़े खिलाकर स्वागत किया.
पर्यटन दिवस पर यहां आने वाले यात्रियों का इस तरह स्वागत किया गया. यह तरीका बहुत ही अच्छा लग रहा है. हम मथुरा में घूमने के लिए आए हैं और अब ताजमहल देखने आगरा जा रहे हैं.
-सुमित, यात्री
हर साल तीन करोड़ से ज्यादा सैलानी मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. आज पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में मथुरा की प्रसिद्ध मिठाई खिलाकर और दुपट्टा पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया.
-डीके शर्मा, पर्यटन अधिकारी