मथुरा: जिले में जंक्शन पर जीआरपी आरपीएफ की अनोखी पहल की है. ट्रेनों में सफर कर रही सुहागन महिलाएं जो करवा चौथ का व्रत अब वो चंद्रमा को अर्ग नहीं दे पाती थी, लेकिन इस अनोखी पहल के चलते परिसर में जीआरपी आरपीएफ ने पूजा की सामग्री एकत्रित करके सुहागन महिलाओं को चंद्रमा को अर्ग दिलवाया. जीआरपी आरपीएफ की इस पहल पर यात्रियों ने पुलिस को धन्यवाद दिया.
ट्रेन में सफर कर रहीं महिलाओं ने दिया चंद्रमा को अर्ग
करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए काफी अहम माना जाता है. अपने पति की दीर्घायु के लिए सुहागन महिला करवा चौथ का व्रत करती हैं. लेकिन ट्रेनों में सफर कर रही सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत तो रखती थीं लेकिन चंद्रमा को अरग नहीं दे पाती थी. जीआरपी आरपीएफ की अनोखी पहल के चलते सुहागन महिला ने चंद्रमा को अरग भी दिया और पूजा भी कर पाईं.
जीआरपीआरपीएफ की अच्छी पहल में धन्यवाद देती हूं मैंने कभी नहीं सोचा स्टेशन पर करवा चौथ की पूजा करनी पड़ेगी और चंद्रमा को अर्ग भी दिया.
- पूजा भाटिया, यात्री
करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए काफी अहम है इसलिये जो ट्रेनों में सफर कर रही सुहागन महिलाओं के लिए स्टेशन परिसर में पूजा की सामग्री रखी गई और चंद्रमा को महिलाओं ने अरग दिया.
- सुबोध कुमार, प्रभारी जीआरपी थाना