मथुराः जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित 32 देशों की अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में इकरार बानो ने भारत का नाम एक बार फिर रोशन किया. मेडल जीतकर लौटीं इकरार बानो का उनके पैतृक गोवर्धन के नीम गांव में जोरदार स्वागत हुआ.
इकरार बानो ने किया देश का नाम रोशन
- 32 देशों की अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इकरार बानो ने भारत का नाम एक बार फिर रोशन किया है.
- 52 किलो भार वर्ग की इस प्रतियोगिता में टॉप 5 में स्थान बनाकर देश के साथ-साथ गोवर्धन का नाम भी रोशन किया है.
- अपने कोच आसमां अली की देख-रेख में मथुरा स्थित गणेशरा स्टेडियम में पॉवर लिफ्टिंग की कड़ी ट्रेनिंग की है.
मेरी जीत का श्रेय माता-पिता और कोच को जाता है. आगामी कामनवेल्थ गेम्स के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं, ताकि पदक हासिल करके अपने देश का नाम रोशन कर सकूं.
-इकरार बानो, वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी