ETV Bharat / state

मथुराः जापान से जीत कर लौटीं इंटरनेशनल वेटलिफ्टर का जोरदार स्वागत - जापान में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता

जापान में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतकर लौटीं इकरार बानो का उनके गांव में ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ.

गांव में इकरार बानो का हुआ जोरदार स्वागत
author img

By

Published : May 28, 2019, 11:16 AM IST

मथुराः जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित 32 देशों की अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में इकरार बानो ने भारत का नाम एक बार फिर रोशन किया. मेडल जीतकर लौटीं इकरार बानो का उनके पैतृक गोवर्धन के नीम गांव में जोरदार स्वागत हुआ.

गांव में इकरार बानो का हुआ जोरदार स्वागत.

इकरार बानो ने किया देश का नाम रोशन

  • 32 देशों की अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इकरार बानो ने भारत का नाम एक बार फिर रोशन किया है.
  • 52 किलो भार वर्ग की इस प्रतियोगिता में टॉप 5 में स्थान बनाकर देश के साथ-साथ गोवर्धन का नाम भी रोशन किया है.
  • अपने कोच आसमां अली की देख-रेख में मथुरा स्थित गणेशरा स्टेडियम में पॉवर लिफ्टिंग की कड़ी ट्रेनिंग की है.

मेरी जीत का श्रेय माता-पिता और कोच को जाता है. आगामी कामनवेल्थ गेम्स के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं, ताकि पदक हासिल करके अपने देश का नाम रोशन कर सकूं.

-इकरार बानो, वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी

मथुराः जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित 32 देशों की अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में इकरार बानो ने भारत का नाम एक बार फिर रोशन किया. मेडल जीतकर लौटीं इकरार बानो का उनके पैतृक गोवर्धन के नीम गांव में जोरदार स्वागत हुआ.

गांव में इकरार बानो का हुआ जोरदार स्वागत.

इकरार बानो ने किया देश का नाम रोशन

  • 32 देशों की अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इकरार बानो ने भारत का नाम एक बार फिर रोशन किया है.
  • 52 किलो भार वर्ग की इस प्रतियोगिता में टॉप 5 में स्थान बनाकर देश के साथ-साथ गोवर्धन का नाम भी रोशन किया है.
  • अपने कोच आसमां अली की देख-रेख में मथुरा स्थित गणेशरा स्टेडियम में पॉवर लिफ्टिंग की कड़ी ट्रेनिंग की है.

मेरी जीत का श्रेय माता-पिता और कोच को जाता है. आगामी कामनवेल्थ गेम्स के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं, ताकि पदक हासिल करके अपने देश का नाम रोशन कर सकूं.

-इकरार बानो, वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी

Intro:इकरार बानो का गांव में हुआ जोरदार स्वागत. हाल ही में जापान में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतकर लौटी इकरार बानो का गांव वालों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया.


Body:जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित 32 देशों की अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता मैं मेडल जीतकर लौटी गोवर्धन के गांव नीम गांव की निवासी इकरार बानो का उसके पैतृक गांव नीम गांव में जोरदार स्वागत हुआ .बताते चलें कि इकरार बानो ने 52 किलो भार की इस प्रतियोगिता में टॉप 5 में स्थान प्राप्त कर देश के साथ-साथ गोवर्धन का नाम भी रोशन किया है. जब वह जापान से लौटी तो गांव वालों ने इकरार का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया.


Conclusion:वही मीडिया से मुखातिब होते हुए इकरार ने बताया कि उसने अपनी कोच आसमा अली की देखरेख में मथुरा स्थित गणेशरा स्टेडियम में पावर लिफ्टिंग की ट्रेनिंग की. उसके बाद यह मेडल जीतकर वह बहुत खुश है. वहीं इसका श्रेय इकरार ने अपने पिता व कोच को दिया . इकरार ने बताया कि आगामी कामनवेल्थ गेम्स के लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है. जिसमें वह पदक हासिल कर अपने देश का नाम रोशन कर सकें. बाइट- इकरार बानो स्ट्रिंगर मथुरा राहुल खरे mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.