मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में रविवार की सुबह हुई तेज बारिश के कारण कई कालोनियों में जलभराव की स्थित पैदा हो गई है. नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौरा नगर कॉलोनी में जलभराव के कारण गोविंद कुंड की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिस कारण कुंड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
कुंड का जीर्णोद्धार करीब एक वर्ष पूर्व बृज विकास ट्रस्ट द्वारा लाखों रुपये की लागत से कराया गया था. पहली ही तेज बारिश ने कार्य की गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी. वहीं दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर क्षेत्रीय पार्षद लीलाधर सिंह समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जलभराव और कुंड की दीवार गिरने की सूचना पार्षद ने नगर निगम को दी.
नालियों की सफाई नहीं होने से बारिश के कारण नालियां ओवरफ्लो हो गई और लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर नगर निगम समय से इंतजाम कर लेता, तो बारिश के कारण जलभराव की समस्या पैदा नहीं होती. वहीं जलभराव के कारण आवागमन बाधित हो गया है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.