मथुरा: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल ने मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि वृंदावन आकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए हर महीने मैं वृंदावन आता हूं.
वृंदावन पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र
- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को मथुरा पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन किया.
- राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
- पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र एक निजी कार्यक्रम के लिए मांट क्षेत्र के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें- मथुरा: वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
मैं वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर नियमित रूप से दर्शन करने के लिए आता हूं. यहां आकर मुझे बहुत ही अच्छा लगता है. मन को शांति मिलती है.
-कलराज मिश्र, राज्यपाल, राजस्थान