मथुरा: योग गुरु बाबा रामदेव रविवार रात्रि दो दिवसीय दौरे पर गुरु शरणानंद जी के आश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाथरस में हुए युवती के साथ गैंगरेप के बारे में बोलते हुए कहा कि, आए दिन नए राज खुल रहे हैं और बहुत जल्द ही सच से पर्दा हटेगा. संतों पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि, यह एक बहुत ही सोचनीय प्रश्न है. इसमें सभी सरकारों को एकजुट होना चाहिए. संतों पर इस तरह के हमले काफी गंभीर विषय है, जिसको लेकर सभी को मतभेद भूलकर एक होकर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए. साधु-संतों पर हमला कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल पैदा करता है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर बोलते हुए कहा कि, 3 पहलू हैं. एक है सरकार कानून व्यवस्था इतनी मजबूत रखें कि अपराधी अपराध करने से पहले कांपे. दूसरा, परिवार ऐसे हों, जहां संस्कार मिले, जिससे कि कोई अपराध करने की ओर न जाए और तीसरा योग के बिना, अनुशासन के बिना कोई शासन व्यक्ति को नहीं सुधार सकता.
बाबा रामदेव ने कहा कि बिना सदाचार के हम भ्रष्टाचार और अत्याचार को कैसे नियंत्रण कर पाएंगे. इसलिए मैं तो सदाचार को बढ़ाने का ही हिमायती हूं. ताकि तमाम तरह के अत्याचार, दुराचारों और विचारों पर हम स्वभाव से अंकुश लगा सके. राजस्थान में संतों पर हमले के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहुत ही क्रूरता हुई है. किसी भी राजनीतिक दल को ऐसे मामलों पर नियंत्रण करने के लिए एक मत होना चाहिए. कई बार राजनीतिक दल इसमें बटे-बटे दिखते हैं.
ये भी पढ़ें: श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में कोर्ट में 16 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
चीन पर बोलते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि चीन स्वभाव से ही विस्तारवादी, दूसरों के अधिकारों पर अतिक्रमण करने वाला राष्ट्र रहा है. लेकिन भारत का बल इतना बढ़ चुका है कि अब उसके सामने चीन कुछ भी नहीं है. हाथरस प्रकरण पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने बताया कि इस मामले में ऐसी-ऐसी चीजें निकलकर सामने आ रही हैं कि स्पष्टता से कुछ कहा नहीं जा सकता. जब दोनों पक्षों की बात पूरी सामने आ जाएगी तो सच बेपर्दा हो जाएगा.