मथुरा: प्रदेश सरकार ने बिजली विभाग को आपूर्ति के लिए निर्देशित किया है. खासकर कोविड हॉस्पिटल और ऑक्सीजन प्लांट में निर्बाध रूप से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अस्पतालों में मरीजों का इलाज व्यवस्थित रूप से चलता रहे और प्लांट में ऑक्सीजन तैयार करने में बिजली बाधा न बने.
ऑक्सीजन तैयार करने पर जोर
एसडीओ अंशुल शर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर इस समय स्थितियां काफी विकराल हैं. सब कुछ कोविड अस्पतालों पर निर्भर है. पिछले कई दिनों से ऑक्सीजन तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में कोविड हॉस्पिटल और ऑक्सीजन प्लांट में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं. कोविड हॉस्पिटल और ऑक्सीजन प्लांट में बिजली की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. कोई कठिनाई आने पर उच्च अधिकारियों को सूचित कर समस्या का समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-अगले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों में आएगी गिरावट : एक्सपर्ट