मथुराः वृंदावन के विश्वप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर जन्माष्टमी पर्व की मंगला आरती के दौरान दुखद हादसा हुआ था. घटना के बाद सरकार द्वारा गठित की गई जांच टीम के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर परिसर पहुंचे. घटनास्थल का भ्रमण करने के बाद एक सदस्य टीम एकांत स्थान के लिए रवाना हो गई. बता दें, कि पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह सोमवार की देर रात को ही मथुरा पहुंच गए थे.
मंगला आरती के दौरान हुआ था हादसा
जन्माष्टमी पर्व के बाद बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती का आयोजन किया जाता है. यह आरती वर्ष में एक बार होती है. मंदिर परिसर में आरती के दौरान हजारों की संख्या में भीड़ मंदिर परिसर पहुंची. मंदिर परिसर में दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 9 श्रद्धालु घायल हो गए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.
पढ़ेंः महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार
बता दें, कि बांके बिहारी मंदिर परिसर का क्षेत्रफल बत्तीस सौ वर्गमीटर का है, जबकि मंदिर के आंगन में श्रद्धालु जहां दर्शन करते हैं व क्षेत्रफल बारह सौ वर्ग मीटर का है उस परिसर में श्रद्धालुओं के दर्शन करने की क्षमता 800 है. मंगला आरती के दौरान उस परिसर में बीस से पच्चीस हजार श्रद्धालुओं की भीड़ उपस्थित थी.
पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर घटना की जांच करेगी दो सदस्यीय समिति, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट