मथुरा: यूपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए लाख दावे कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है. महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो फोर्स का गठन किया गया है. दूसरी ओर कॉलेज के बाहर एंटी रोमियो फोर्स के एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं है. हर रोज छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी की जाती है और छात्राएं असुरक्षित महसूस करती है.
छात्रा महसूस कर रही हैं असुरक्षित
- जिले के डिग्री कॉलेजों में हर रोज सैकड़ों छात्राएं कॉलेज आती-जाती हैं.
- कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हर दिन छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं.
- सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो फोर्स का गठन किया है.
- छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहते और छात्राओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा में बना देश का पहला हाथी स्मारक केंद्र
- छात्रा ने बताया कि कॉलेज के पास एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं है आखिर लड़कियों की सुरक्षा कैसे होगी.
- लड़के ड्रिंक करने के बाद भी कॉलेज के अंदर आ जाते हैं और लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं.
- पुलिसकर्मी कॉलेज के अंदर 10 या 15 दिनो में सिर्फ एक बार राउंड लगाने आते हैं.