मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 18 वर्षीय युवती का पेड़ के पास शव मिला. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इसके बाद घटना की जांच की. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवती का एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था, जोकि ईंट भट्टे पर ही मजदूरी करता था. बुधवार देर रात उसी युवक ने युवती को मिलने के लिए फोन कर बुलाया था. जब युवती युवक से मिलने के लिए गई तो वह वापस नहीं लौटी. गुरुवार सुबह कुछ दूरी पर ही एक पेड़ के पास युवती का शव मिला. परिजनों का आरोप है कि युवक ने ही युवती की हत्या की है. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.
दरअसल, हमीरपुर की रहने वाली 18 वर्षीय युवती काफी समय से मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ईंट भट्टे पर अपने परिवार के साथ मजदूरी करती थी. गुरुवार सुबह एक पेड़ के पास उसका शव मिला. परिजनों ने ईंट भट्टे पर ही काम करने वाले दिलीप नामक युवक पर प्रेम संबंध के चलते युवती की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना सुरीर क्षेत्र में आज सुबह एक युवती का शव पेड़ के पास मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साक्ष्य एकत्रित कर घटना की जांच की जा रही है. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: लड़की ने शादी से मना किया तो संत का सिर मुंडवा कर की बेरहम से पिटाई