ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज ने सुदेवी दासी का बढ़वाया था वीजा, मृत्यु की खबर सुनीं तो हो गई भावुक

गोवर्धन में रहने वाली जर्मनी महिला फ्रेडरिक इरैना ब्रुनिंग उर्फ सुदेवी दासी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मृत्यु से बहुत दुखी हैं. 40 वर्षों से भारत में रहकर गायों की सेवा कर रही सुदेवी का सुषमा स्वराज ने वीजा बढ़वाया था.

फ्रेडरिक इरैना ब्रुनिंग उर्फ सुदेवी दासी
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:51 AM IST

Updated : Aug 9, 2019, 11:24 AM IST

मथुरा: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मृत्यु के पूरा देश स्तब्ध हैं. उनमें से ही एक हैं सुदेवी दासी, जो लगभग 40 वर्षों से भारत में रहकर गायों की सेवा कर रही हैं. जर्मनी की महिला फ्रेडरिक इरैना ब्रुनिंग उर्फ सुदेवी दासी ने गोवर्धन में अपना पूरा जीवन असहाय और बीमार गोवंश की सेवा में अर्पित करने का फैसला लिया है.

ईटीवी भारत ने की सुदेवी दासी से बातचीत.


सुदेवी के वीजा की अवधि 25 जून 2019 को समाप्त हो रही थी. वे इसे बढ़वाने के लिए काफी प्रयास कर रही थीं, इसके बावजूद उनकी वीजा की अवधि नहीं बढ़ पा रही थी. कानूनी पेचीदगी के चलते उनका वीजा विस्तार आवेदन निरस्त कर दिया गया था. उस समय उन्होंने परेशान होकर पद्मश्री लौटाने की बात कह दी थी. तब तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ही उनकी मदद की थी और उनकी वीजा अवधि को बढ़वाया था. सुदेवी स्टूडेंट वीजा पर है, जिसकी अवधि हर साल बढ़वानी पड़ती है.

पद्म श्री लौटाने की कही थी बात
सुदेवी का कहना था कि भारत सरकार का सम्मान पद्म श्री अगर मेरी सहायता नहीं कर सकता. तो इस सम्मान का मेरी नजर में कोई महत्व नहीं है. वीजा की अवधि न बढ़ने पर अगर अनाथ गोवंश से अलग होना पड़ा तो वे पद्म श्री सम्मान को सरकार को लौटा देंगी.

ये भी पढ़े, थाईलैंड में उत्तराखंड के शेफ वासु को सुषमा स्वराज ने किया था सम्मानित


जानकारी होते ही सुषमा स्वराज से अधिकारियों से मांगी थी रिपोर्ट
उस समय उन्होंने तत्कालीन विेदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई थी. जब सुदेवी की गुहार सुषमा स्वराज तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत उनके वीजा की अवधि मामले में अफसरों से रिपोर्ट मांगी. इसके बाद सुदेवी ने दोबारा ऑनलाइन अप्लाई किया और कुछ समय बाद ही रिप्लाई में वीजा की अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी गई.

मथुरा: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मृत्यु के पूरा देश स्तब्ध हैं. उनमें से ही एक हैं सुदेवी दासी, जो लगभग 40 वर्षों से भारत में रहकर गायों की सेवा कर रही हैं. जर्मनी की महिला फ्रेडरिक इरैना ब्रुनिंग उर्फ सुदेवी दासी ने गोवर्धन में अपना पूरा जीवन असहाय और बीमार गोवंश की सेवा में अर्पित करने का फैसला लिया है.

ईटीवी भारत ने की सुदेवी दासी से बातचीत.


सुदेवी के वीजा की अवधि 25 जून 2019 को समाप्त हो रही थी. वे इसे बढ़वाने के लिए काफी प्रयास कर रही थीं, इसके बावजूद उनकी वीजा की अवधि नहीं बढ़ पा रही थी. कानूनी पेचीदगी के चलते उनका वीजा विस्तार आवेदन निरस्त कर दिया गया था. उस समय उन्होंने परेशान होकर पद्मश्री लौटाने की बात कह दी थी. तब तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ही उनकी मदद की थी और उनकी वीजा अवधि को बढ़वाया था. सुदेवी स्टूडेंट वीजा पर है, जिसकी अवधि हर साल बढ़वानी पड़ती है.

पद्म श्री लौटाने की कही थी बात
सुदेवी का कहना था कि भारत सरकार का सम्मान पद्म श्री अगर मेरी सहायता नहीं कर सकता. तो इस सम्मान का मेरी नजर में कोई महत्व नहीं है. वीजा की अवधि न बढ़ने पर अगर अनाथ गोवंश से अलग होना पड़ा तो वे पद्म श्री सम्मान को सरकार को लौटा देंगी.

ये भी पढ़े, थाईलैंड में उत्तराखंड के शेफ वासु को सुषमा स्वराज ने किया था सम्मानित


जानकारी होते ही सुषमा स्वराज से अधिकारियों से मांगी थी रिपोर्ट
उस समय उन्होंने तत्कालीन विेदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई थी. जब सुदेवी की गुहार सुषमा स्वराज तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत उनके वीजा की अवधि मामले में अफसरों से रिपोर्ट मांगी. इसके बाद सुदेवी ने दोबारा ऑनलाइन अप्लाई किया और कुछ समय बाद ही रिप्लाई में वीजा की अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी गई.

Intro: स्वराज ने की जर्मन महिला सुदेवी दासी की थी मदद.कस्बा गोवर्धन में वर्षो से गौ सेवा कर रही जर्मन महिला सुदेवी दासी ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया दुख, कहा सुषमा स्वराज ने की थी मेरी मदत.
Body:भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन होने पर स्थानीय लोगों ने दुख जताया. हम आपको बता दें बीमारी से पहले सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाली सुषमा स्वराज ने. विदेश में बसे कई लोगों की बढ़ रही मुश्किल आसान की थी. विदेशों में फंसे कई लोगों की मदद के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. वहीं कई वर्षो से गोवर्धन कस्बा में गौ सेवा कर रही विदेशी महिला सुदेवी दासी ने बताया कि. विगत दिनों पूर्व वीजा विस्तार के आवेदन को नामंजूर किए जाने पर नाराजगी जताने वाली पदमश्री से सम्मानित जर्मन नागरिक फ्रेडरिक इरैना ब्रुनिंग उर्फ सुदेवी दासी के वीजा की अवधि 1 वर्ष के लिए तत्काल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कहने पर बढ़ाई गई थी. उन्होंने बताया कि बीजा से संबंधित जो भी उनको परेशानियां आ रही थी. उनका समाधान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मामले को संज्ञान में लेकर किया. Conclusion:इसके लिए उन्होंने सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त किया. तो वही दुनिया से चले जाने का दुख व्यक्त किया. वही सुषमा स्वराज को सुदेवी दासी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी .
बाइट-सुदेवी दासी जर्मन महिल
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
Mb-9897000608
Last Updated : Aug 9, 2019, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.